2019 Ford Endeavour: अमेरिका की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी फोर्ड भारतीय बाजार में अपनी प्रीमियम एसयूवी Ford Endeavour के अपडेटेड वर्जन को पेश करने की तैयारियां पूरी कर चुका है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजे नए एंडेवर को कंपनी आगामी 22 फरवरी को लांच करेगी। मौजूदा मॉडल फोर्ड एंडेवर को कंपनी ने बीते साल 2016 में पेश किया था। लेकिन इस नए एंडेवर में कंपनी कई बेहतरीन तकनीकी बदलाव कर बाजार में उतारने जा रही है।

नये Ford Endeavour में कंपनी नया आकर्षक फ्रंट बम्फर, ग्रील और आकर्षक हेडलाइट का प्रयोग कर रही है। इसके अलावा इसमें कंपनी नए और बड़े 20 इंच के बेहतरीन डायमंड कट एलॉय व्हील को भी शामिल कर रही है। जो कि एसयूवी के साइड प्रोफाइल को और भी दमदार लुक प्रदान करेंगे। फोर्ड ने नए एंडेवर के एक्सटीरियर के साथ-साथ इंटीरियर में भी खासा बदलाव किया है।

फोर्ड एंडेवर के इंटीरियर की बात करें तो कंपनी इसमें सॉफ्ट ट्च वाले मैटेरियल से बने सीट, आकर्षक डैशबोर्ड, बैकलिट बटन और कुछ जगहों पर क्रोम का प्रयोग किया है। हालांकि इसके इन्फोटेंमेंट सिस्टम के आकार में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। लेकिन इसमें नई फोर्ड सिंक3 इंटरफेस सिस्टम को जरूर शामिल किया गया है, जिसे आप एंड्रॉयड आॅटो और एप्पल कार प्ले से कनेक्ट कर सकेंगे।

नई Ford Endeavour के पिछले दरवाजे को आप बटन से खोल और बंद कर सकते हैं। इसमें हैंड्स फ्री टेल गेट सिस्टम लगाया गया है। जो कि एक प्रीमियम एसयूवी के लिए काफी बेहतर फीचर है। कुछ एसयूवी में बूट के गेट को आॅटोमेटिकली ओपन करने का फीचर तो दिया जाता है लेकिन इसे मैनुअली बंद करना पड़ता है। ये सुविधा नए एंडेवर को और भी बेहतर बनाता है।

इसके अलावा सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें आॅटोनोमस इमरजेंशी ब्रेकिंग, पैडेस्ट्रीयन डिटेक्शन, सेफ्टी एयरबैग और अन्य सुरक्षा प्रणालियों का बखूबी प्रयोग किया है। हालांकि नए Ford Endeavour के इंजन के बारे में अभी आधिकारिक रूप से कोई जानकारी साझा नहीं की गई है लेकिन उम्मीद है कि कंपनी इसमें वही पुरान इंजन प्रयोग कर सकती है।

मौजूदा मॉडल में कंपनी 2.2 लीटर और 3.2 लीटर की क्षमता डीजल इंजन प्रयोग कर रही है। फिलहाल कंपनी इसी इंजन के साथ एंडेवर को बाजार में उतारेगी। ​भविष्य में कंपनी नए बीएस 6 मानक के अनुकूल इंजन का प्रयोग करेगी। ये नया बीएस 6 इंजन दो अलग अलग आउटपुट प्रदान करेंगे। जिसमें सिंगल टर्बो 180 हॉर्स पावर का आउटपुट और 420 एनएम का टॉर्क प्रदान करेगा। वहीं ट्वीन टर्बो वाला इंजन 213 एचपी का पॉवर और 500 एनएम का टॉर्क प्रदान करेगा।

इस नए इंजन में कंपनी 10 स्पीड गियरबॉक्स का प्रयोग करेगी। भारतीय बाजार में पेश होने के बाद नया फोर्ड एंडेवर महिंद्रा अल्टुरस जी4, टोयोटा फॉर्चूनर, मित्सुबिशी पजेरो स्पोर्ट और फेसलिफ्टेड इसुजू एमयू एक्स को टक्कर देगा।