2019 Ford Endeavour Launched: अमेरिका की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी फोर्ड पने भारतीय बाजार में अपनी लोकप्रिय एसयूवी फोर्ड एंडेवर के नए फेसलिफ्टस संस्करण को आज लांच कर दिया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस नई एसयूवी की शुरूआती कीमत 28.19 लाख रुपये तय की गई है। कंपनी ने नई 2019 Ford Endeavour को दो अलग अलग इंजन विकल्पों के साथ लांच किया है।

फोर्ड एंडेवर के एक वैरिएंट में कंपनी ने 2.2 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है जिसकी कीमत 28.19 लाख रुपये है। वहीं दूसरे इंजन विकल्प के तौर पर कंपनी ने दूसरे वैरिएंट में 3.2 लीटर की क्षमता का इंजन इस्तेमाल किया है जिसकी कीमत 32.97 लाख रुपये तय की गई है। भारतीय बाजार में ये एसयूवी महिंद्रा की हालिया लांच अल्टुरस जी4, टोयोटा फॉर्च्यूनर, स्कोडा कोडियाक को टक्कर देगी।

आपको बता दें कि, फोर्ड एंडेवर को कंपनी ने केवल डीजल वैरिएंट के साथ ही लांच किया है, इसमें पेट्रोल वैरिएंट को शामिल नहीं किया गया है। 2019 Ford Endeavour में कंपनी ने नया ट्रिपल स्लैट ग्रील और फॉग लैम्प पर नए ब्लैक पेंट बेजेल का प्रयोग किया है। इसके अलावा इसमें डे टाइम रनिंग लाइट को भी शामिल किया गया है।

एक्सटीरियर में कुछ और भी बदलाव किए गए है जिसमें 18 इंच का डायमंड कट एलॉय व्हील भी शामिल है। इस एसयूवी के पिछले हिस्से में कंपनी ने कोई खास बदलाव नहीं किया है। कंपनी ने इसके बूट को खोलने के लिए वर्चूअल पैडल दिया है। इसके अलावा इस एसयूवी को नए डिफ्यूज्ड सिल्वर रंग के साथ भी बाजार में उतारा गया है।

कार के भीतर कंपनी ने ब्लैक और बीज कॅलर का ड्यूअल टोन डैशबोर्ड दिया है। जो कि पिछले मॉडल के ब्राउन ब्लैक टोन के डैशबोर्ड से काफी बेहतर है। गियर लीवर पर कंपनी ने क्रोम का प्रयोग किया है। इसके अलावा इसमें कीलेस एंट्री, स्टार्ट स्टॉप बटन को शामिल किया गया है। नया ट्चस्क्रीन इन्फोटेंमेंट सिस्टम इंटीरियर को और भी बेहतर बनाता है, इस सिस्टम को आप एप्पल कार प्ले और एंड्राएड आॅटो से कनेक्ट कर सकते हैं।