Bajaj CT110 Price and Features: देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Bajaj Auto ने अपने वाहनों के विस्तृत रेंज में एक और इजाफा किया है। कंपनी ने व्हीकल लाइन अप में नई Bajaj CT110 को शामिल किया है। हालांकि अभी इस बाइक को आधिकारिक रूप से लांच नहीं किया गया है लेकिन इसकी कीमत और फीचर्स से पर्दा उठ गया है। ये बाइक दो अलग अलग वैरिएंट में उपलब्ध है जिसमें किक स्टार्ट और इलेक्ट्रिक स्टार्ट शामिल है।
ऑटोकार में छपी रिपोर्ट के अनुसार किक स्टार्ट Bajaj CT110 की कीमत 38,300 रुपये है वहीं इलेक्ट्रिक स्टार्ट वर्जन की कीमत 44,500 रुपये (एक्सशोरूम पुणे) तय की गई है। इन बाइक की ऑनरोड कीमत क्रमश: 53,261 रुपये और 56,781 रुपये होगी। ये बाइक बाजार में पहले से मौजूदा मॉडल CT100 की तुलना में 3,000 रुपये से लेकर 6,000 रुपये तक महंगी है।
ऐसी उम्मीद है कि कंपनी इस बाइक में 115cc की क्षमता का इंजन प्रयोग कर रही है। जिसका प्रयोग कंपनी ने अपने Platina में भी किया था। ये इंजन 8.6hp की पावर और 9.81Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। प्लेटिना की कीमत 53,376 रुपये से लेकर 55,373 रुपये के बीच है। ऐसे में ये साफ है कि इस इंजन के साथ नई Bajaj CT110 सबसे सस्ती बाइक है।
हालांकि इसमें कंपनी ने 4 स्पीड गियरबॉक्स का प्रयेाग किया है। ये सभी डाउन शिफ्ट गियर पैटर्न पर आधारित हैं। सामन्य तौर पर ये बाइक CT100 से डिजाइन के मामले में भी अलग है। इसमें रबर टैंक पैड दिया गया है, जो कि आपको TVS Radeon में भी देखने को मिलता है। इसका इंजन, गियरबॉक्स, फॉर्क और व्हील्स को भी ब्लैक रंग से पेंट किया गया है।
इसमें बड़े गार्ड, रबर व्यू मिरर कवर, अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट और मोटे पैडिंग वाले सीट दिए गए हैं। इसके अलावा इसका ग्राउंड क्लीयरेंस भी बढ़ाया गया है, इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 170 एमएम का है। ये बाइक तीन अलग अलग रंगों में उपलब्ध है। जिसमें मैटे आलिव ग्रीन, ग्लॉस इबोनी ब्लैक और ग्लॉस फ्लेम रेड कलर शामिल है।