Streetfighter bike segment में आने वाली बाइकों को एडवेंचर के शौकीन युवाओं के बीच काफी पसंद किया जाता है। इस सेगमेंट में बजाज ऑटो, यामाहा और सुजुकी जैसी कंपनियों की बाइक मौजूद हैं। जिसमें हम बात कर रहे हैं इस सेगमेंट की 2 पॉपुलर बाइकों के बारे में जो अपने रफ एंड टफ डिजाइन के अलावा इंजन और माइलेज के लिए पसंद की जाती हैं।
Yamaha FZ 25 Vs Bajaj Dominar 250 compare report
Bike compare report में आज हमारे पास है Yamaha FZ 25 Vs Bajaj Dominar 250 जिसमें आप जानेंगे इन दोनों बाइक की कंप्लीट डिटेल जिसमें शामिल है कीमत, इंजन, माइलेज और ब्रेकिंग सिस्टम।
Yamaha FZ 25 Vs Bajaj Dominar 250 में कौन है सस्ती बाइक
यामाहा एफजेड 25 की शुरुआती कीमत 1.50 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है। वहीं बजाज डोमिनार की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 1.75 लाख रुपये है। कीमत के मामले में यामाहा एफजेड 25 अपनी विरोधी बजाज डोमिनार से करीब 25 हजार रुपये सस्ती है।
Yamaha FZ25 Vs Bajaj Dominar 250 इंजन किसका दमदार
यामाहा एफजेड 25 में 249 सीसी का सिंगल सिलेंडर दिया गया है जो 20.8 पीएस की अधिकतम पावर और 20.1 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। बजाज डोमिनार में कंपनी ने सिंगल सिलेंडर वाला 248.77 सीसी का इंजन दिया है। यह इंजन 27 पीएस की अधिकतम पावर और 23.5 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है और इस इंजन के साथ 5 स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है।
Yamaha FZ 25 और Bajaj Dominar 250 का इंजन देखने पर पता चलता है कि बजाज डोमिनार इंजन के मामले में यामाहा एफजेड 25 से ज्यादा बेहतर है।
Yamaha FZ25 Vs Bajaj Dominar 250 माइलेज किसकी ज्यादा
माइलेज को लेकर यामाहा दावा करती है कि एफजेड 25 50.33 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है जबकि बजाज ऑटो का दावा है कि डोमिनार 35.03 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। दोनों बाइकों की माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है जिसे देखने के बाद पता चलता है कि यामाहा एफजेड 25, बजाज डोमिनार से 15 किलोमीटर ज्यादा माइलेज देती है।
Yamaha FZ 25 Vs Bajaj Dominar 250 ब्रेकिंग सिस्टम किसका बेहतर
ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो यामाहा एफजेड 25 में कंपनी ने फ्रंट और रियर दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक दिया गया है जिसके साथ डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। बजाज डोमिनार के ब्रेकिंग सिस्टम में कंपनी ने डबल डिस्क ब्रेक के साथ डुअल चैनल एबीएस सिस्टम को लगाया गया है।
Jansatta Expert Opinion
Yamaha FZ25 Vs Bajaj Dominar 250 की कंपेयर रिपोर्ट के मुताबिक, यामाहा एफजेड 25 से कीमत और माइलेज में ज्यादा बेहतर है जबकि इंजन के मामले में बजाज डोमिनार ज्यादा बेहतर है। ब्रेकिंग सिस्टम के मामले में दोनों बाइक एक समान हैं।