Sidharth Malhotra Kiara Advani Wedding इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। बॉलीवुड का ये सेलिब्रिटी कपल 7 फरवरी को राजस्थान के सूर्यगढ़ पैलेस में अग्नि के साथ फेरे लेकर एक दूसरे के बंधन में बंध जाएगा। इंटरनेट पर लोग इन के बारे में जानकारियां खोज रहे हैं जिसमें इनकी लाइफस्टाइल, संपत्ति सहित तमाम चीजों को सर्च किया जा रहा है।

Sidharth Malhotra Luxury Car Collection

अगर आप भी सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) को पसंद करते हैं तो यहां जान लीजिए इस इनके पास मौजूद लग्जरी कार कलेक्शन की कंप्लीट डिटेल। जिसमें रेंज रोवर से लेकर मर्सिडीज तक शामिल है।

Land Rover Range Rover Vogue सिद्धार्थ मल्होत्रा की सबसे महंगी कार

किया आडवाणी के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले सिद्धार्थ मल्होत्रा के कार कलेक्शन में सबसे महंगी कार लैंड रोवर रेंज रोवर वोग (Land Rover Range Rover Vogue) है। रेंज रोवर वोग की कीमत 2.39 करोड़ रुपये से लेकर 4.17 करोड़ रुपये के बीच है। इस एसयूवी की टॉप स्पीड 213 किलोमीटर प्रति घंटा है और यह 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड 6.1 सेकंड में पकड़ लेती है।

Mercedes Benz M Class ML 350 4Matic

सिद्धार्थ मल्होत्रा के पास दूसरी लग्जरी एसयूवी मर्सिडीज बेंज एम क्लास एमएल 350 4मैटिक है जिसकी कीमत 49.35 लाख रुपये है। डीजल इंजन वाली इस 5 सीटर एसयूवी की टॉप स्पीड 225 किलोमीटर प्रति घंटा है और यह 8.4 सेकंड में ही 0 से 100 किलोमीटर की रफ्तार हासिल कर सकती है।

Sidharth Malhotra Audi Q5

सिद्धार्थ मल्होत्रा के पास तीसरी लग्जरी कार ऑडी क्यू5 है जो एक सेडान कार है और इसे सिद्धार्थ ने हाल ही में खरीदा है। इस कार के साथ उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो भी पोस्ट किया था। ऑडी क्यू5 की कीमत 61.51 लाख रुपये से लेकर 67.31 रुपये के बीच है।

Harley Davidson Fat Bob सिद्धार्थ मल्होत्रा की पसंदीदा लग्जरी बाइक

लग्जरी कारों के अलावा सिद्धार्थ मल्होत्रा बाइक चलाना भी पसंद करते हैं जिसके चलते उन्होंने हार्ले डेविडसन फैट बॉब बाइक को खरीदा था और वो इस बाइक को अक्सर चलाते हुए भी स्पॉट किए गए हैं। हार्ले डेविडसन की इस बाइक की शुरुआती कीमत 17.99 लाख रुपये है। इस बाइक में 1868 सीसी का दमदार इंजन दिया गया है जो 93.8 पीएस की पावर और 155 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।