Shahrukh Khan ने करीब चार साल के लंबे ब्रेक के बाद Pathaan Film से शानदार वापसी की है जो बॉक्स ऑफिस पर लगातार धूम मचा रही है। शाहरुख खान को बॉलीवुड का किंग कहा जाता है मगर ये बात बहुत कम लोग जानते हैं कि कारों के मामले में भी शाहरुख खान किंग की तरह लग्जरी कारों की लंबी रेंज अपने पास रखते हैं।
Pathan Shahrukh Khan Car Collection
अगर आप भी बॉलीवुड के पठान शाहरुख खान को पसंद करते हैं तो यहां हम बताने जा रहे हैं किंग खान के कार कलेक्शन की कंप्लीट डिटेल जिसमें उनके पास बुगाटी से लेकर लैंड रोवर तक की गाड़ियां बड़ी संख्या में मौजूद हैं।
शाहरुख खान की सबसे महंगी लग्जरी कार Rolls Royce Phantom Drophead Coupe
शाहरुख खान कार कलेक्शन में मौजूद कारों में सबसे महंगी कार रोल्स रॉयस फैंटम ड्रॉपहेड कूपे है जो जिसकी कीमत 7.6 करोड़ रुपए है। ये कार दुनिया की सबसे महंगी और लग्जरी कारों में से एक है जिसे शाहरुख खान सबसे ज्यादा पसंद करते हैं।
BMW i8
बॉलीवुड किंग शाहरुख खान के पास मौजूद कारों में से एक है बीएमडब्ल्यू आई8 (BMW i8) जो कि एक सुपर स्पोर्ट्स कार है। इस एसयूवी की कीमत लगभग 2.14 करोड़ रुपये है। इस कार की टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा है और ये 4.4 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है।
BMW 6-Series Convertible
शाहरुख खान के पास अगली कार बीएमडब्ल्यू 6 सीरीज कन्वर्टिबल स्पोर्ट्स का है जिसकी कीमत 1.19 करोड़ रुपये है। इस कार की टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा है और ये 5.5 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार हासिल कर लेती है।
Bentley Continental GT
शाहरुख खान कार कलेक्शन में अगली कार है बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी। बैंटले की ये कार दुनिया की सबसे लग्जरी और स्टाइलिश कारों में से एक है जिसकी कीमत 3.29 करोड़ रुपये से लेकर 3.91 करोड़ रुपये है।
BMW 7-Series
बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज शाहरुख कार के गैराज में मौजूद है जिसकी कीमत 1.70 करोड़ रुपये है। यह कार तमाम लग्जरी फीचर्स से लैस है जिसकी टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा है। ये कार 0 से 100 किलोमीटर की स्पीड 4.7 सेकंड में पकड़ लेती है।
Land Rover Range Rover Sport
शाहरुख खान के कार कलेक्शन में लैंड रोवर की रेंज रोवर स्पोर्ट मौजूद है जो एक एग्रेसिव डिजाइन वाली प्रीमियम एसयूवी है। इस एसयूवी की कीमत 1.64 करोड़ रुपये से लेकर 1.84 करोड़ के बीच है। शाहरुख खान के अलावा बॉलीवुड की कई हस्तियों के पास भी ये एसयूवी मौजूद है।
Toyota Land Cruiser
टोयोटा लैंड क्रूजर एक लग्जरी एसयूवी है जो शाहरुख खान के गैराज में मौजूद है। इस एसयूवी की कीमत 2.10 करोड़ रुपये है। इस एसयूवी में दमदार 3346 सीसी इंजन के साथ 4 व्हील ड्राइव का फीचर मिलता है।
Audi A8 L
ऑडी ए8 एल एक लग्जरी सेडान है जो शाहरुख खान कार कलेक्शन में मौजूद है इस कार की कीमत 1.34 से 1.63 करोड़ रुपये के बीच है। ये सेडान 5.8 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ लेती है।
शाहरुख खान के पास है Hyundai Cars की लंबी रेंज
शाहरुख खान करीब 25 से हुंडई इंडिया के ब्रांड अंबेसडर रहे हैं और उनके पास हुंडई सैंट्रो जिंग, हुंडई आई10, हुडंई क्रेटा एसयूवी और हाल ही में लॉन्च हुई हुंडई ऑयोनिक 5 इलेक्ट्रिक एसयूवी भी है।
Volvo BR9 Vanity Van
बॉलीवुड किंग शाहरुख खान के अलावा कम एक्टर ऐसे हैं जिनके पास खुद की लग्जरी वैनिटी वैन है। शाहरुख खान के पास वॉल्वो बीआर 9 वैनिटी वैन है जिसकी कीमत 4 करोड़ रुपये के करीब है। इस लग्जरी वैनिटी वैन में तमाम लग्जरी सुविधाएं मौजूद हैं अगर इसे चलता फिरता मिनी फाइव स्टार होटल कहा जाए तो ये गलत नहीं होगा।