Valentine Day EV Offer: वेलेंटाइन्स डे पर अगर आप अपने पार्ट्नर को कुछ अलग हटकर गिफ्ट देना चाहते हैं तो यहां जान लीजिए ओकिनावा वेलेंटाइन डे ऑफर (Okinawa Valentine’s Day Offer) के बारे में जिसमें कंपनी अपने चुनिंदा इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 12,500 रुपये तक का आकर्षक डिस्काउंट ऑफर दे रही है और ये डिस्काउंट ऑफर 15 फरवरी तक ही मान्य रहेगा।
वेलेंटाइन्स डे ऑफर (Valentine’s Day Offer) में ओकिनावा ओटोटेक (Okinawa Autotech) जिन इलेक्ट्रिक स्कूटर पर दे रही उसमें iPraise+, PraisePro और Ridge+, R30 और Lite का नाम शामिल है।
Okinawa Valentine’s Day Offer की डिटेल जानने के बाद जान लीजिए डिस्काउंट के साथ मिल रहे इन इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत, रेंज और टॉप स्पीड की कंप्लीट डिटेल
Okinawa Praise Pro Valentine Day Offer
ओकिनावा प्राइस प्रो की शुरुआती कीमत 99,645 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है। कंपनी के अनुसार, ये स्कूटर सिंगल चार्ज पर 88 किलोमीटर की रेंज देता है जिसके साथ 58 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है।
Okinawa iPraise+ Valentine Day Offer
ओकिनावा आईप्राइस प्लस की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 1.46 लाख रुपये है। इस स्कूटर की राइडिंग रेंज 139 किलोमीटर है जिसके साथ 58 किलोमीटर की टॉप स्पीड मिलती है।
Okinawa R30 Valentine Day Offer
ओकिनावा आर30 की कीमत 61,998 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है। कंपनी दावा करती है कि सिंगल चार्ज पर ये स्कूटर 60 किलोमीटर की रेंज देता है जिसके साथ 25 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है।
Okinawa Ridge+ Valentine Day Offer
ओकिनावा रिज प्लस की शुरुआती कीमत 76,285 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है। इस स्कूटर को फुल चार्ज करने पर कंपनी 84 किलोमीटर की रेंज का दावा करती है और इस रेंज के साथ 45 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है।
Okinawa Lite Valentine Day Offer
ओकिनावा लाइट स्कूटर को 66,993 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ दिल्ली में खरीदा जा सकता है। इस स्कूटर की सिंगल चार्ज में रेंज 60 किलोमीटर है जिसके साथ 25 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है।
आवश्यक सूचना: Okinawa Valentine’s Day Offer के तहत इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने से पहले डिस्काउंट ऑफर की डिटेल कंपनी की वेबसाइट या नजदीकी ओकिनावा डीलरशिप पर जाकर जरूर पता करें क्योंकि ये डिस्काउंट ऑफर मॉडल और वेरिएंट के हिसाब से अलग अलग हो सकता है।