Mileage वो फीचर है जिसे बाइक या स्कूटर खरीदते वक्त कीमत से ज्यादा ध्यान में रखा जाता है। बाइक खरीदने वाला हर व्यक्ति चाहता है कि उसकी बाइक या स्कूटर कम से कम पेट्रोल पर ज्यादा से ज्यादा माइलेज वाले हो। अगर आप भी कम बजट में एक लंबी माइलेज वाली बाइक खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां जान लीजिए इस सेगमेंट की सबसे कम कीमत वाली माइलेज बाइक की कंप्लीट डिटेल।
यहां हम बात कर रहे हैं हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) की सबसे कम कीमत वाली माइलेज बाइक हीरो एचएफ 100 (Hero HF 100) के बारे में जो अपनी कंपनी के साथ साथ पूरे टू व्हीलर सेगमेंट की सबसे कम कीमत वाली बाइक है। इस बाइक को कम कीमत के अलावा माइलेज और हल्के वजन के लिए पसंद किया जाता है।
Hero HF 100 कीमत कितनी है ?
हीरो एचएफ 100 को कंपनी ने 56,968 रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) के साथ मार्केट में उतारा है।
Hero HF 100 1 लीटर पेट्रोल पर कितना माइलेज देती है ?
हीरो एचएफ 100 की माइलेज को लेकर कंपनी दावा करती है कि ये बाइक एक लीटर पेट्रोल पर 83 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।
हीरो मोटोकॉर्प ने इस बाइक में 9.1 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है और कंपनी के द्वारा बताई गई 83 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज के मुताबिक, इस बाइक का टैंक एक बार फुल करवाने पर ये बाइक 755.3 किलोमीटर चलेगी।
अगर आप वीकेंड पर दिल्ली से जयपुर में हवा महल देखने का प्लान बनाते हैं तो हीरो मोटोकॉर्प द्वारा बताई गई माइलेज के मुताबिक, दिल्ली से जयपुर हवा महल की दूरी 307.5 किलोमीटर है दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे से जाने पर और ये बाइक एक टैंक पेट्रोल पर 755.3 किलोमीटर माइलेज का दावा करती है। इस माइलेज के मुताबिक एक बार पेट्रोल टैंक फुल करवाने पर आप दिल्ली से जयपुर जाकर हवा महल घूमकर वापस दिल्ली आ सकते हैं।
Hero HF 100 इंजन और ट्रांसमिशन
हीरो मोटोकॉर्प ने इस बाइक में 97.2 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन लगाया है जो एयर कूल्ड तकनीक पर आधारित है। यह इंजन 8.02 पीएस की पावर और 8.05 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 4 स्पीड गियरबॉक्स को दिया गया है।
Hero HF 100 ब्रेकिंग और सस्पेंशन सिस्टम
हीरो एचएफ 100 में कंपनी ने फ्रंट और रियर दोनों व्हील में ड्रम ब्रेक दिया गया है जिसके साथ कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम को लगाया गया है। सस्पेंशन सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स सस्पेंशन और रियर में स्प्रिंग बेस्ड शॉक एब्जॉर्बर को दिया गया है।