पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम के तहत केंद्र सरकार किसानों के खाते में 2,000 रुपये की छठी किस्त भेज रही है। 1 अगस्त से किसानों के खाते में यह राशि भेजी जा रही है। इस बार करीब 10 करोड़ किसानों के खाते में यह रकम ट्रांसफर होनी है। क्या आपके खाते में यह रकम आई या फिर अब भी इंतजार कर रहे हैं? यदि अब तक आपके अकाउंट में रकम ट्रांसफर नहीं हुई है तो आप पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबरों पर कॉल कर जानकारी ले सकते हैं। आपके आवेदन में किसी चूक के चलते ऐसा हुआ है या फिर पैसा किसी और वजह से अटका है, ऐसे तमाम सवालों के जवाब आपको इन हेल्पलाइन नंबर्स पर मिल जाएंगे।
पीएम किसान योजना की वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर ये नंबर 155261/1800115526 (टोल फ्री), 011-23381092 जारी किए गए हैं। इन नंबरों पर कॉल करके आप अपने आवेदन की स्थिति के बारे में जान सकते हैं। अब तक किसानों को किस्त न आने पर कॉमन सर्विस सेंटर जाना होता था। इससे उनके वक्त की भी बर्बादी होती थी और पैसे भी खर्च होते थे।
ऐसे में सरकार ने इन हेल्पलाइन नंबर्स को जारी किया है ताकि तकनीकी जानकारी कम होने के बाद भी किसान अपने आवेदन के बारे में जान सकें। दिसंबर 2018 में लॉन्च की गई इस स्कीम के तहत इस महीने छठी किस्त किसानों के खाते में जारी की जा रही है।
इससे पहले कोरोना संकट से निपटने के लिए जारी लॉकडाउन के दौरान 5वीं किस्त अप्रैल के पहले सप्ताह में जारी की गई थी। देश के करीब 8 करोड़ 52 लाख किसानों के खाते में 5वीं किस्त ट्रांसफर की गई थी। वहीं दिसंबर 2019 से मार्च 2020 तक के लिए जारी की गई चौथी किस्त 8,51,92,967 किसानों के खाते में ट्रांसफर की गई थी। योजना की पहली किस्त 4,50,19,221 किसानों के खाते में भेजी गई थी। इस तरह से देखें तो पहली किस्त से छठी किस्त के बीच अब तक करीब 6 करोड़ किसान स्कीम से जुड़ चुके हैं।