Cafe Coffee Day (CCD) Share Price: जानी-मानी भारतीय कैफे चेन ब्रांड कैफे कॉफी डे (सीसीडी) के संस्थापक वीजी सिद्धार्थ के लापता होने का असर उनकी कंपनी के शेयर पर भी पड़ा है। मंगलवार (30 जुलाई, 2019) को सीसीडी के शेयर में 20 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। कॉफी डे एंटरप्राइजेज की ओर से कहा गया, “चेयरमैन और एमडी से सोमवार शाम से संपर्क नहीं किया जा सका है।”

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीएसई में कॉफी डे एंटरप्राइजेज और एसआईसीएएल लॉजिस्टक्स के शेयर 20 फीसदी गिरकर क्रमशः 154.05 और 72.80 रुपए पर आ पहुंचे। कंपनी ने इस बारे में कहा, “हम इस मामले में संबंधित लोगों से मदद ले रहे हैं। कंपनी का संचालन और नेतृत्व पेशेवर स्तर पर पूरी टीम करती है, जो कि यह सुनिश्चित करेगी कि इससे हमारे कारोबार पर कोई असर न पड़े।”

सिद्धार्थ इससे पहले खबरों में तब आए थे, जब उन्होंने टेक कंपनी में अपने लगभग 20 फीसदी शेयर को इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन कंपनी लार्सन एंड टर्बो लिमिटेड को बेच दिया था। स्थानीय मीडिया के हवाले से ‘रॉयटर्स’ ने आगे बताया कि वह इसके अलावा कोका-कोला से भी अपनी फ्लैगशिप चेन को बेचने के सिलसिले में बात कर रहे थे।

इसी बीच, मीडिया एक पत्र का जिक्र हो रहा है, जो कि सीसीडी फाउंडर द्वारा लिखित बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि उन्होंने काराबोर सही न चलने और फायदा न होने को लेकर उसमें नाखुशी जाहिर की थी। समाचार एजेंसी एएनआई ने उन्हीं के लेटर के हवाले से बताया, “अनेक प्रयासों के बाद भी मैं फायदेमंद बिजनेस मॉडल तैयार करने में नाकाम रहा…। हर वित्तीय लेन-देन के लिए मैं जिम्मेदार हूं।”

ccd share price, ccd share price today, ccd share price bse, ccd share price nse, ccd share price today bse, ccd, ccd news, cafe coffee day share price, cafe coffee day share price today, cafe coffee day share price today bse, cafe coffee day share price today nse, cafe coffee day share price, cafe coffee day share price forecast, cafe coffee day news, cafe coffee day owner

बता दें कि सिद्धार्थ कर्नाटक के पूर्व सीएम एसएम कृष्णा के दामाद हैं। सोमवार (29 जुलाई, 2019) शाम से कर्नाटक के मेंगलुरू स्थित एक नदी के पास से उनका कोई अता-पता नहीं है। रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें नेत्रवती नदी के पास बने पुल पर आखिरी बार देखा गया था।

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, मेंगलुरू पुलिस ने उन्हें ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया है। अधिकारी पुल के नजदीक खोजबीन कर रहे हैं, जबकि सिद्धार्थ की तलाश में गोताखोर भी नदी के किनारों के पास उतारे गए हैं।