सस्ते स्मार्टफोन और सस्ती इंटरनेट योजनाओं को तेजी से अपनाए जाने के बीच भारत में मोबाइल इंटरनेट उपभोक्ताओं की संख्या इस साल जून तक बढ़कर 21.3 करोड़ हो जाने की संभावना है।
उद्योग मंडल इंटरनेट ऐंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (आईएएमएआई) और आईएमआरबी इंटरनेशनल की रिपोर्ट के मुताबिक दिसंबर 2014 के अंत तक मोबाइल इंटरनेट उपभोक्ताओं की संख्या 17.3 करोड़ थी।
रिपोर्ट में कहा गया कि मोबाइल बिल औसतन 13 प्रतिशत बढ़कर 439 रुपये हो गया। पिछले साल मोबाइल इंटरनेट पर 45 प्रतिशत खर्च हुआ और इस साल यह बढ़कर 54 प्रतिशत हो गया।