वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा मंगलवार को संसद में पेश आम बजट (2022-23) में प्रधानमंत्री (पीएम) के नाम से दो प्रमुख नई योजनाओं की शुरुआत की घोषणा की है। इनमें पीएम गतिशक्ति राष्ट्रीय मास्टर योजना व पीएम पूर्वोत्तर विकास पहल शामिल हैं। प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना से देश के परिवहन को रफ्तार देने का खाका केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट में पेश किया है। योजना के तहत सड़क, रेलवे, विमानपत्तन, बंदरगाह, सार्वजनिक परिवहन, जलमार्ग और लाजिस्टिक अवसंरचना शामिल हैं। उन्होंने कहा कि ये सातों इंजन एक साथ मिलकर अर्थव्यवस्था को आगे लेकर जाएंगे। राष्ट्रीय निर्माण योजना (इन्फ्रास्ट्रक्चर पाइप लाइन) में इन 7 इंजनों से संबंधित परियोजनाओं को पीएम गतिशक्ति रूपरेखा के साथ जोड़ा जाएगा।

उन्होंने कहा कि मास्टर प्लान की विशेषता विश्वस्तरीय आधुनिक अवसंरचना और लोगों और वस्तुओं दोनों के आवागमन के विभिन्न माध्यमों और परियोजनाओं के स्थानों के बीच समन्वय करना होगा। इससे उत्पादकता को बढ़ाने, आर्थिक वृद्धि एवं विकास में तेजी लाने में मदद मिलेगी।वित्त मंत्री ने पीएम पूर्वोत्तर विकास पहल नामक एक नई योजना की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि यह योजना पूर्वोत्तर परिषद के माध्यम से कार्यान्वित की एगी। इस योजना के लिए आरंभिक तौर पर 1500 करोड़ रुपए आवंटित किए जाएंगे। इसके माध्यम से पीएम गतिशक्ति के अनुरूप पूर्वोत्तर की वश्यकताओं के मुताबिक बुनियादी सुविधाओं तथा सामाजिक विकास से जुड़ी परियोजनाओं का वित्तपोषण किया जा सकेगा।

मेट्रो सिस्टम में होगा पुन: सुधार : निर्मला सीतारमण ने कहा कि मेट्रो सिस्टम के निर्माण में आने वाले दिनों में वित्त पोषण और इनके तीव्र क्रियान्वयन के लिए नए तरीकों को प्रोत्साहित किया जाएगा। सार्वजनकि शहरी परिवहन और रेलवे स्टेशनों के बीच मल्टी माडल कनेक्टिविटी को प्राथमिका के आधर पर सुधार प्रदान किया जाएगा। मेट्रो सिस्टम के डिजाइन में पुन: सुधार किया जाएगा और उनको भारतीय परिस्थितियों और आवश्यकताओं के अनुसार तैयार किया जाएगा।

केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बजट को आधुनिक अवसंरचना को बढ़ावा देने वाला बताया

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को कहा कि आम बजट को देश में आधुनिक अवसंरचना को बढ़ावा देने वाला बजट है। उन्होंने कहा कि यह देश मेंआधुनिक ढांचे को बढ़ावा देने वाला बजट है, जो नए भारत की नींव रखेगा और 130 करोड़ भारतवासियों की जिंदगी बेहतर करेगा। गडकरी ने कहा कि किसान, महिला और युवा केंद्रित इस वर्ष के बजट में प्रधानमंत्री गति शक्ति के जरिए विकास पर जोर दिया गया है। उन्होंने कहा कि देशभर में रसायन मुक्त प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दिया जाएगा। साथ ही पीपीपी माडल के तहत स्कीम लाई जाएंगी, जिससे किसानों तक डिजिटल और हाईटेक तकनीक पहुंचाई जाएगी। इससे किसानों को फायदा होगा।