कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने गुरुवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब दिया। इस दौरान वह मोदी सरकार पर हमलावर रहे। वहीं, भाषण के बाद जब वह बाहर आए तो एक पत्रकार के सवाल पर राहुल गांधी ने कहा, “मैं तमिल हूं न।” दरअसल, राहुल गांधी ने अपने भाषण में कई बार तमिलनाडु का जिक्र किया। पत्रकार ने राहुल गांधी से इसी संदर्भ में सवाल किया था।

राहुल गांधी अपना भाषण समाप्त कर जैसे ही बाहर आए तो पत्रकार ने सवाल किया, “आपने भाषण में कई बार तमिलनाडु का जिक्र किया।” इस पर राहुल गांधी ने कहा, “मैं तमिल हूं न”, हालांकि, पत्रकार के अगले सवाल पर राहुल गांधी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। वहीं, राहुल गांधी की “मैं तमिल हूं न” वाली प्रतिक्रिया पर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कमेंट आए हैं।

एक यूजर (@rose_k01) ने कहा, “मजेदार बात यह है कि राहुल गांधी हिंदी में कह रहे हैं “मैं एक तमिल हूं।” वहीं, राहुल गांधी द्वारा बार-बार तमिलनाडु का जिक्र करने पर एक यूजर (@coolfunnytshirt) ने कहा, “जब आपने तमिलनाडु के निबंध की तैयारी कर ली हो और परीक्षा में आपको उत्तर प्रदेश का निबंध मिल जाए।”

दरअसल, यूपी समेत पांच राज्यों में चुनाव हो रहे हैं और ऐसे यूपी का जिक्र न करने पर एक यूजर ने राहुल गांधी के बयान पर चुटकी लेते हुए कहा, “बच्चे यूपी, पंजाब, गोवा, उत्तराखंड, मणिपुर चुनावों की तैयारी कर रहे हैं, जबकि लेजेंड्स पहले ही 2026 तमिलनाडु राज्य विधानसभा चुनावों की तरफ चले गए।”

इसके पहले, राहुल गांधी ने संसद में अपने संबोधन के दौरान पेगासस का जिक्र करते हुए कहा कि ये लोगों पर हमला करने वाली संस्थाएं हैं। उन्होंने कहा कि जब पीएम मोदी व्यक्तिगत रूप से इजरायल का दौरा कर रहे हैं और पेगासस को अधिकृत कर रहे हैं, तो वह तमिलनाडु के लोगों, असम के लोगों पर हमला कर रहे हैं। इसके अलावा राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि देश में 2021 में 3 करोड़ युवाओं ने रोजगार खोया है, 50 साल में सबसे ज़्यादा बेरोजगारी आज हिन्दुस्तान में है।