केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार (1 फरवरी 2022) को अपना चौथा Budget पेश किया। इस दौरान उनकी टेबल पर दो ग्लास रखे हुए थे। उनके आसपास बैठे सभी सांसद ये जानना चाहते थे कि इनमें था क्या?
इंडियन एक्सप्रेस के Delhi Confidential कॉलम में छपी जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को 90 मिनट की बजट स्पीच कम्प्लीट करने के बाद जब निर्मला सीतारमण पॉर्लियामेंट की लॉबी से जा रही थीं जब दक्षिण भारत के कुछ सांसद उनसे बात करने लगे। बातों-बातों ने सांसदों ने उनसे पूछ लिया कि बजट स्पीच के दौरान आप बार-बार उन दो ग्लास से क्या पी रही थीं? इस वित्त मंत्री सीतारमण ने जवाब दिया कि एक ग्लास में इलेक्ट्रॉल (ORS) था और दूसरे ग्लास में नारियल पानी। 90 मिनट के भाषण में सीतारमण ने दोनों ग्लास खत्म कर लिए थे।
निर्मला सीतारमण के पेश किए बजट पर यूं तो विपक्ष के नेताओं ने अपने-अपने अंदाज में प्रतिक्रियाएं दी हैं, लेकिन बजट पेश किए जाने के दौरान भी कई तंज कसे गए। टीएमसी के सौगत राय नहीं बजट भाषण के बीच कहा, इस बजट में कुछ नहीं है।
डीएमके के दयानिधि मारन ने कहा कि ये तो गुजरात का बजट है। वह यह कहते हुए सुने गए कि आप इसे केंद्र सरकार का बजट क्यों कह रहे हैं, ये तो गुजरात का बजट है। जब निर्मला सीतारमण ने जीएसटी कलेक्शन की घोषणा करते हुए बताया कि 1.40 लाख करोड़ कलेक्शन हुआ है, जो कि अब तक का सबसे ज्यादा है तो मारन ने कहा इसका क्रेडिट राज्यों को जाना चाहिए।
शिवसेना नेता विनायक राउत ने कहा कि इसे (जीएसटी) राज्यों को लौटा देना चाहिए। इसी तरह बजट भाषण के दौरान जब निर्मला सीतारमण ने टैक्सपेयर्स की तारीफ की तो मारन ने तंज कसते हुए कहा कि क्या इस कठिन दौर में टैक्सपेयर्स के पास कोई और चॉइस थी?