PM Modi meets economists, experts for suggestions on Budget 2025-26: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (24 दिसंबर 2024) प्रतिष्ठित अर्थशास्त्रियों और इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स से मुलाकात की है। इस मुलाकात के दौरान पीएम आने वाले यूनियन बजट 2025 (Union Budget 2025) के लिए उनकी राय और सुझाव लेंगे।

आपको बता दें कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी 2025 को लोकसभा में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बजट (Budget 2025) पेश करेंगी।

बजट 2025 कब है? जानें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण किस समय पेश करेंगी मोदी सरकार 3.0 का दूसरा बजट

निर्मला सीतारमण, नीति आयोग के वाइस चेयरमैन सुमन बेरी, नीति आयोग के सीईओ बीवीआर सुब्रमनियम, मुख्य आर्थिक सहालकार अनंत नागेश्वरन और दूसरे जाने-माने अर्थशास्त्रियों ने पीएम मोदी के साथ हुई इस बैठक में हिस्सा लिया। इस मीटिंग में अर्थशास्त्री सुरजीत भल्ला, डीके जोशी भी शामिल रहे।

इस बार भी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) आम बजट 2025 को 1 फरवरी (शनिवार) को संसद में पेश करेंगी। बात करें समय की तो हर बार की तरह सुबह 11 बजे वित्त मंत्री संसद में बजट भाषण शुरु करेंगी। इस बजट भाषण को लाइव ब्रॉडकास्ट और लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।