Budget Big Announcements: इस बार के आम बजट में मोदी सरकार ने विशेष ध्यान मिडिल क्लास पर दिया है, जिस तबके को लेकर कहा जाता है कि उसे नजरअंदाज कर दिया जाता है, जिसे सरकार की योजनाओं को सबसे कम लाभ मिलता है, अब उसी को ध्यान में रखते हुए 12 लाख तक की इनकम पर नो टैक्स का ऐलान किया गया है। लेकिन चर्चा सिर्फ इस एक फैसले की हो, तो यह भी ठीक नहीं। इस बजट में कई दूसरे ऐसे ऐलान किए गए हैं जिनका सीधा असर आपकी जिंदगी पर पड़ेगा।

फैसला नंबर 1- बजट में कई चीजें हुईं सस्ती, कई महंगी

बजट में इस बार इलैक्ट्रॉनिक्स, दवाइयां, 36 जीवनरक्षक दवाएं, कैंसर की दवाएं, इलेक्ट्रिक गाड़ी, मोबाइल फोन, मोबाइल बैटरी, फिश पेस्ट, लेदर गुड्स, LED टीवी सस्ते हो जाएंगे। वहीं फ्लैट पैनल डिस्प्ले, टीवी डिस्प्ले फैबरिक (Knitted Fabrics) महंगे हो जाएंगे। कैंसर की दवाइयां भी अब लोगों के लिए कम रेट में उपलब्ध रहेंगी और कस्टम ड्यूटी उनसे हटा दी जाएगी।

फैसला नंबर 2- विदेश में इलाज करवाना हुआ सस्ता

अगर कोई सैलरी वाला आदमी अब विदेश में खुद का या अपने परिवार का इलाज करवाना चाहता है तो उसे बड़ी राहत मिलने वाली है। असल में कर्मचारी अब किसी भी खर्च के लिए टैक्स फ्री पर्क लेने के पात्र हो जाएंगे। मौजूदा समय में ऐसे टैक्स फ्री पर्क पाने की लिमिट 2 लाख रुपए चल रही है।

फैसला नंबर 3- स्टार्टअप के लिए बड़ा ऐलान

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने स्टार्टअप्स को टैक्स बेनिफिट लेने के लिए कंपनी बनाने की समय सीमा 5 साल और बढ़ा दी है। इसके ऊपर सरकार ने अब ऐलान कर दिया है कि 5 लाख महिलाओं, एससी और एसटी उद्यमियों के लिए 2 करोड़ रुपये का लोन दिया जाएगा।