PM Kisan Samman Nidhi Scheme: मोदी सरकार 3.0 बनते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) की फाइल पर हस्ताक्षर किए। इसके बाद 18 जून 2024 को पीएम किसान की 17वीं किस्त जारी कर दी गई। अब नई मोदी सरकार अपना पहला बजट पेश करने की तैयारी कर रही है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) 23 जुलाई को नई सरकार का पहला पूर्ण बजट संसद पटल पर रखेंगी। इस बार बजट से लोगों को काफी उम्मीदें है और उम्मीद कि देश के अन्नदाता यानी किसानों को इस आम बजट में बड़ा तोहफा मिल सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) की राशि में सरकार इजाफा कर सकती है।
पीएम किसान की राशि होगी 8000 रुपये?
कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि मोदी सरकार पीएम किसान सम्मान निधि की राशि को 6000 से बढ़ाकर 8000 रुपये कर सकती है। बता दें कि फिलहाल केंद्र सरकार 2-2 हजार रुपये की 3 किस्तें किसानों को ट्रांसफर करती है। मोदी सरकार की इस योजना का फायदा देशभर के जरूरतमंद 11 करोड़ से ज्यादा किसानों को मिल रहा है।
मोदी सरकार 3.0 बनते ही 17वीं किस्त जारी
जैसा कि हमने बताया की पीएम मोदी ने नई सरकार बनाने के बाद सबसे पहले किसानों के हक में फैसला किया और पीएम किसान की फाइल पर साइन किए। पीएम ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आयोजित एक कार्यक्रम में पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त जारी की। बता दें कि इस किस्त के जरिए करीब 20 हजार करोड़ रुपये सीधे किसानों के खातों में ट्रांसफर किए गए।
2019 में शुरू हुई थी पीएम किसान योजना
पीएम मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने साल 2019 में इस योजना की शुरुआत की थी। प्रधानमंत्री ने 24 फरवरी 2019 को इस योजना को लॉन्च किया और अब तक 3 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा रकम किसानों के खातों में ट्रांसफर की जा चुकी है।
गौर करने वाली बात है कि सरकार ने फरवरी में आए अंतरिम बजट में चालू वित्त वर्ष के लिए कृषि मंत्रालय का बजट बढ़ाया था। केंद्र सरकार ने कृषि मंत्रालय के लिए 1.27 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए थे।