Budget 2024 Income Tax Slab Rates Changes Updates: कल यानी 1 फरवरी 2024 को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट पेश किया। आम चुनाव से पहले पेश होने वाला यह बजट Vote on Account था। वैसे तो इस बजट में कोई बड़ा ऐलान होने की नहीं हुआ लेकिन रेलवे, इन्फ्रास्ट्रक्चर, युवाओं, महिलाओं से जुड़ी बड़ी घोषणाएं की गईं। लेकिन मिडिल क्लास को हर बार की तरह ही टैक्स में राहतनहीं मिली। आपको बताते हैं हर बड़ी अपडेट
Budget 2024 Highlights in Hindi LIVE: Watch Here
बजट से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर के लिए पढ़ते रहें https://www.jansatta.com/business/budget/
2023 में देश ने एशियाई और पैरा एशियाई खेलों में 100 से ज्यादा पदक जीते।
390 विश्वविद्यालय खोले गए
3000 नए ITI बनाए गए
7 नए IIT और 7 नए IIM की शुरुआत हुई
पीएम स्विनिधा से 78 लाख वेंडरों को मदद
पीएम मुद्रा योजना से 43 करोड़ लोन पास हुए
2047 तक देश को विकसित देश बनाएंगे
हमने भ्रष्टाचार खत्म किया
पांच प्रण अमृतकाल का आधार
MSP के जरिए किसानों की आय में बढ़ोत्तरी
पीएम जन-मन योजना दूरदारज के जरूरतमंद आदिवासियों तक पहुंची
गरीब कल्याण से देश का कल्याण
शेयर मार्केट में तेजी। बजट से पहले बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी दोनों सूचकांकों में तेजी देखी गई है।
थोड़ी देर में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेंगी अंतरिम बजट। मोदी कैबिनेट ने संसद में हुई बैठक में लगाई बजट पर मुहर
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस बार अंतरिम बजट पेश करने के लिए ब्लू साड़ी पहनकर घर से निकलीं हैं। चुनाव आने वाले हैं। ऐसे में पीएम मोदी ने भी बुधवार को लोगों से कहा था कि नई सरकार बनने पर हम ही पूर्ण बजट बनाएंगे। रिकॉर्ड छठी बार वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी।
बजट आने से पहले रेलवे स्टॉक्स में तेजी देखी गई है। IRFC, Rail Vikas Nigam Ltd. और IRCTC जैसे शेयर करीब 3 प्रथिशत तक चढ़े
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 9.15 बजे संसद पहुंचेगी। सुबह 10 बजे कैबिनेट की बैठक होगी जिसमें बजट को मंजूरी मिलेगी। सुबह 11 बजे संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बजट भाषण शुरू होगा। इसके बाद शाम 4 बजे नेशनल मीडिया सेंटर में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन होगा।
बजट से किसान बड़ी आस लगाए बैठे हैं। पश्चिमी यूपी के किसान गन्ने के कम समर्थन मूल्य से परेशान हैं। किसानों की मांग है कि गन्ने का समर्थन मूल्य 425 रुपये से 450 रुपये प्रति क्विंटल किया जाए। कई किसानों का कहना है कि सरकार ने बजट कम कर दिया है जिसके चलते किसान समृद्धि योजना का फायदा मिलने वाले किसानों की संख्या कम हुई। MSP किसानों के लिए आज भी बड़ा मुद्दा है।
किसी वित्तीय वर्ष में सरकार का खर्च कितना होगा और उसे टैक्स के जरिए कितना राजस्व प्रापत होगा, इसके अनुमान को बजट अनुमान कहते हैं।
ऑल इंडस्ट्रीज और ट्रेड फेडरेशन (AITF) के नेशनल गवर्नर ने कहा, 'पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिसिटी को GST के तहत लाना चाहिए। AITF ने खासतौर पर 'वन नेशन वन टैक्स' की सिफारिश की है। बता दें कि जीएसटी भले ही वन नेशन, वन टैक्स की वकालत करता हो लेकिन इसमें अलग-अलग प्रोडक्ट्स के लिए मल्टीपल स्लैब हैं। इसके अलावा इनकम टैक्स छूट 10 लाख होनी चाहिए।'
सरकार देश में लगातार टूरिज्म और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर को बढ़ाने की कोशिश में है। 2023 में भारत में G20 Summit और Cricket World Cup जैसे इवेंट आयोजित हुए। उम्मीद है कि इस सेक्टर के लिए फंड के साथ-साथ नए ऐलान बजट 2024 में महत्वपूर्ण घोषणा हो सकती है।
इनकम टैक्स छूट में होम लोन ब्याज के लिए लिमिट 5 लाख तक संभव। उम्मीद की जा रही है कि निर्मला ताई बजट 2024 में होम लोन ब्याज की लिमिट 2 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपये तक कर सकती हैं।
इस बार के बजट से सीमेंट इंडस्ट्री को राहत की उम्मीद है। लंबे समय से मांग की जा रही है कि कोल और पेटकोक पर इपोर्ट ड्यूटी कम की जाए। इसके अलावा जीएसटी को रेशनलाइज करने की बात भी हुई है।
टैक्स कटौती/छूट नई टैक्स व्यवस्था के तहत उपलब्ध नहीं हैं, इसलिए विभिन्न खर्चों की कटौती के लिए स्टैंडर्ड डिडक्शन की सीमा को 50 हजार रुपये से बढ़ाकर 1 लाख रुपये करने की उम्मीद टैक्सपेयर्स कर रहे हैं।
2.5 लाख रुपये तक की आय पर बेसिक छूट टैक्स छूट मिलती है
2.5 से 5 लाख रुपये तक की आय पर 5 फीसदी टैक्स
5 लाख रुपये से 7.5 लाख रुपये तक की आय पर 15 फीसदी टैक्स
7.5 लाख से 10 लाख रुपये की आय पर 20 फीसदी टैक्स
10 लाख रुपये से ज्यादा की आय पर 30 फीसदी टैक्स लगता है