केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को ‘आत्मनिर्भर भारत का बजट 2022-23’ पेश किया। बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने कॉर्पोरेट टैक्स दरों को 18 प्रतिशत से घटाकर 15 प्रतिशत करने का ऐलान किया। वहीं इस बजट में सरचार्ज को 12 प्रतिशत से घटाकर 7 प्रतिशत करने का प्रस्ताव दिया गया है।
गौरतलब है कि टैक्स की दरों में कटौती के साथ ही इनकम बेस को भी 1 करोड़ की जगह 10 करोड़ किए जाने का ऐलान किया गया है। बता दें कि अब लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन पर अब 15 फीसदी टैक्स लगेगा। 90 मिनट के अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री ने जानकारी दी कि क्रिप्टो करेंसी से होने वाली आय पर 30 फीसदी टैक्स देना होगा।
इसके अलावा वित्त मंत्री ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) 2022 में एक नई डिजिटल करेंसी लेकर आएगा। बता दें कि नए बजट के मुताबिक पेंशन पर लगने वाले टैक्स में कर्मचारियों को छूट दी जाएगी।
टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं: इस बजट में इनकम टैक्स के स्लैब में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। ऐसे में टैक्स के रूप में जाने वाली पूंजी पर सरकार ने इस बार कोई बचत नहीं दी है। इस बजट में टैक्स स्लैब में कोई छूट नहीं मिलने पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि नौकरीपेशा वर्ग को टैक्स में छूट तो पहले से मिली हुई है। पांच लाख तक की कमाई पर कोई टैक्स नहीं देना पड़ता है।
गौरतलब है कि मंगलवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त वर्ष 2022-23 का बजट पेश करने के लिए लाल कपड़े में लिपटा टैबलेट लेकर संसद भवन पहुंचीं। पिछले साल भी उन्होंने डिजिटल अंदाज में अपना बजट भाषण पढ़ा था।
बजट 2022 की बड़ी बातें: बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि 60 लाख नई नौकरियां मिलेंगी, 3 वर्ष में 400 वंदे भारत ट्रेनें चलेंगी। उन्होंने बताया कि इस बजट के जरिए ऑर्गैनिक खेती करने वालों को प्रोत्साहन मिलेगा। इसके अलावा ई-चिप वाले पासपोर्ट मिलेंगे। वित्त मंत्री ने बताया कि पोस्ट ऑफिसों को कोर बैंकिंग से जोड़ा जाएगा।