Budget 2020 Nirmala Sitaraman Announcement: केंद्र सरकार ने शनिवार (1 फरवरी) को आम बजट पेश कर दिया। इसमें कई बड़े एलान किए गए। इसके साथ पहले से चली आ रही योजनाओं पर वित्त वर्ष 2020-21 के लिए जारी फंड की जानकारी दी गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महत्वकांक्षी स्वच्छ भारत मिशन के लिए फंड में कटौती की गई है। सरकार ने बजट में इस साल 12,300 करोड़ रुपये के फंड को मंजूरी दी है। वित्त वर्ष 2020 में सरकार ने इसके लिए कुल 12,644 करोड़ रुपये का फंड जारी किया था। यानि कि इस योजना में सरकार ने 344 करोड़ रुपये का आवंटन घटा दिया है।
वहीं वित्त वर्ष 2020 में जारी फंड वित्त वर्ष 2018-19 के मुकाबले 31 फीसदी कम था। सरकार ने 2018-19 में इसके लिए 19,427 करोड़ रुपये का फंड जारी किया था। प्रधानमंत्री ने साल 2014 में इस कार्यक्रम की शुरुआत की थी। इसका उद्देश्य गलियों, सड़कों और अधोसंरचना को साफ-सुथरा करना और जगह-जगह फैले कूड़े को साफ रखना है।
मिशन का उद्देश्य- महात्मा गांधी की 150वीं वर्षगांठ को सही से श्रद्धांजलि देते हुए 2019 तक साफ-सुथरे देश की प्राप्ति करना था। सरकार की तरफ से दावा किया गया कि इस लक्ष्य को हासिल किया गया है। सरकार का दावा है कि देश के कई राज्यों पूरी तरह से खुले में शौच मुक्त राज्य घोषित किया जा चुका है। हालांकि 30 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश खुद को खुले में शौच से मुक्त घोषित कर चुके हैं। पीएम मोदी कई मौकों पर लोगों को स्वच्छता के लिए जागरुक करते नजर आ चुके हैं।