Buddha Purnima bank holiday 2024: गुरुवार (22 मई 2024) को बुद्ध पूर्णिमा (Buddha Purnima) के मौके पर देशभर के कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की हॉलिडे लिस्ट में बुद्ध पूर्णिमा को सरकारी छुट्टी के तौर पर लिस्ट किया गया है। इसका मतलब है कि अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई ऐसा काम है जिसे बैंक जाकर ही निपटाया जा सकता है तो आज ही उसे पूरा कर लें। कल देशभर के 15 राज्यों में बैंकों में सरकारी छुट्टी रहेगी।

ऑनलाइन बैंकिंग सर्विसेज रहेंगी चालू

हालांकि, बैंकों की दूसरी सर्विसेज जैसे डिजिटल बैंकिंग सर्विसेज के जरिए जरूरी काम पूरे किए जा सकते हैं। इसके अलावा, इंटरनेट और नेट बैंकिंग सर्विसेज भी काम करती रहेंगी।

Share Market News: चुनावों के बीच शेयर मार्केट ने रच दिया इतिहास, सन्न रह गए अमेरिका-चीन और जापान, 5 ट्रिलियन डॉलर पहुंचा मार्केट कैप

बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर कहां-कहां बंद रहेंगे बैंक?

1.त्रिपुरा
2.महाराष्ट्र
3.मिज़ोरम
4.मध्य प्रदेश
5.चंडीगढ़
6.उत्तराखंड
7.अरुणाचल प्रदेश
8.जम्मू
9.उत्तर प्रदेश
10.बंगाल
11.नई दिल्ली
12.छत्तीसगढ़
13.झारखंड
14.हिमाचल प्रदेश
15.श्रीनगर

क्यों मनाते हैं बुद्ध पूर्णिमा?(What is Buddha Purnima?)

बता दें कि दुनियाभर में बौद्ध समुदाय को मानने वाले लोगों के लिए यह एक बड़ा दिन है। बुद्ध पूर्णिमा यानी वैशाखी के तौर पर मनाए जाने वाले इस दिन को गौतम बुद्ध के निर्वाण दिवस के तौर पर मनाया जाता है। ऐसा माना जाता है कि इसी दिन भगवान बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति हुई थी। ऐसी भी मान्यता है कि इसी दिन यानी वैशाख माह की पूर्णिमा को बुद्ध का जन्म भी हुआ था।

May Bank holidays

बता दें कि मई 2024 में कुल 14 दिन बैंकों की छुट्टी रही है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की हॉलिडे लिस्ट में अलग-अलग जगहों पर होने वाले सरकारी अवकाश की पूरी जानकारी दी गई है। छुट्टियों की पूरी लिस्ट आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध रहती है।

25 मई को भी है सरकारी छुट्टी

बता दें कि 25 मई शनिवार को नज़रुल जयंती (Nazrul Jayanti) और लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण के चुनाव के चलते छुट्टी रहेगी। देशभर में जिन जगहों पर छठे फेज में वोटिंग होनी है, वहां बैंक बंद रहेंगे।

Complete list of bank holidays in May 2024

1 मई (बुधवार)महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, असम, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मणिपुर, केरल, पश्चिम बंगाल, गोवा, बिहारमहाराष्ट्र दिवस/मई दिवस (लेबर डे)
5 मई (रविवार)पूरे देश में साप्ताहिक अवकाशरविवार
7 मई (मंगलवार)गुजरात, मध्य प्रदेश, गोवालोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण का मतदान
8 मई (बुधवार)पश्चिम बंगालरबींद्र जयंती
10 मई (शुक्रवार)कर्नाटकबसव जयंती/अक्षय तृतीया
11 मई (शनिवार)पूरे देश मेंमहीने का दूसरा शनिवार
12 मई (रविवार)पूरे देश मेंवीकली ऑफ
13 मई (सोमवार)जम्मू और कश्मीरलोकसभा चुनाव
16 मई (गुरुवार)सिक्किमराज्य दिवस
19 मई (रविवार)पूरे देश मेंवीकली ऑफ
23 मई (गुरुवार)देशभर के बड़े शहरों में छुट्टीबुद्ध पूर्णिमा
25 मई (शनिवार)अगरतला, भुवनेश्वरलोकसभा चुनाव, दूसरा शनिवार
26 मई (रविवार)पूरे देश मेंवीकली ऑफ