सरकारी तेल विपणन कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) ने वॉइस बेस्ड डिजिटल भुगतान सेवा शुरू की है। इस सुविधा के माध्यम से अब कोई बीपीसीएल का एलपीजी ग्राहक बिना स्मार्टफोन और इंटरनेट सेवा के आसानी से बाद एक फोन कॉल के माध्यम से एलपीजी सिलेंडर की बुकिंग करा सकता है।

बीपीसीएल ने अल्ट्राकैश टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के साथ मिलकर यह सेवा शुरू की है जिसके माध्यम से आसानी से भारतगैस के उपभोक्ता अपने फीचर फोन से एलपीजी सिलेंडर बुक कर सकते हैं। बता दें, यह सेवा हाल ही रिजर्व बैंक द्वारा लॉन्च किए गए फीचर फोन यूपीआई सेवा ‘UPI123PAY’ के तहत लॉन्च की गई है।

ग्रामीण क्षेत्र के 4 करोड़ लोगों को होगा लाभ: बीपीसीएल ने बयान जारी कर कहा कि इस सुविधा के शुरू होने से देशभर के ग्रामीण क्षेत्रों में मौजूद उसके 4 करोड़ ग्राहकों को लाभ होगा। बता दें अल्ट्राकैश एक मोबाइल पेमेंट एप्लीकेशन है जो अल्ट्राकैश टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा विकसित किया गया है। इसे नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा मान्यता मिली हुई है।

कैसे करें बुकिंग: भारतगैस एलपीजी सिलेंडर बुक करने के लिए सबसे पहले अपका बैंक में रजिस्टर और गैस एजेंसी में रजिस्टर फोन नंबर एक होना चाहिए। फिर उस नंबर को आपको यूपीआई पर डेबिट कार्ड के माध्यम से लिंक करना है। लिंक करने के बाद अपना पिन सेट करें। फिर आप बीपीसीएल द्वारा जारी किए नंबर 08045163554 पर कॉल करके एलपीजी सिलिंडर बुक करा सकते हैं।

13000 लोगों ने उठाया लाभ: बीपीसीएल ने कहा इस सेवा शुरू होने के एक महीने के दौरान ही करीब 13000 भारत गैस के ग्राहक इस सुविधा का लाभ उठा चुके हैं जिसका कुल ट्रांजेक्शन मूल्य करीब 1 करोड़ रुपए है। कंपनी ने आगे कहा कि हमें आशा है कि आने वाले दिनों में यह आंकड़ा करीब 100 करोड़ रुपए के मूल्य तक पहुंच जाएगा।

बीपीसीएल के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर इंचार्ज एलपीजी ने इस मौके पर कहा कि भारत में अभी भी बड़ी संख्या में लोग फीचर फोन का उपयोग करते हैं और इन उपभोताओं को एक सुरक्षित डिजिटल भुगतान का तरीका उपलब्ध कराना जरूरी है। भारत सरकार भी उज्जवला योजना के तहत देश में एलपीजी के उपयोग पर जोर दे रही है और फीचर फोन से डिजिटल भुगतान की सेवा से इसमें और इजाफा होगा।