दुनिया के अरबपतियों की सूची में अकसर उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है। इस वजह से अरबपतियों की रैंकिंग भी बदलती रहती है।
गौतम अडानी की रैंकिंग: हाल के दिनों में एक बदलाव गौतम अडानी की रैंकिंग में भी हुआ है। अडानी समूह के मुखिया गौतम अडानी की दौलत अब 75 बिलियन डॉलर के स्तर को पार कर चुकी है। वहीं, अब वह दुनिया के 14वें सबसे अमीर अरबपति भी हैं। अडानी से दो कदम आगे मुकेश अंबानी हैं। रैंकिंग में इन दोनों के बीच जो अरबपति हैं, वो कभी डिलिवरी बॉय हुआ करते थे। आइए जानते हैं कि आखिर कौन है वो अरबपति।
कौन है अरबपति: मुकेश अंबानी और गौतम अडानी के बीच अरबपति स्पेन के अमानसियो ऑर्टेगा हैं। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक ऑर्टेगा की दौलत 84.5 बिलियन डॉलर है। वहीं, इससे एक कदम आगे मुकेश अंबानी हैं। मुकेश अंबानी की दौलत करीब 86 बिलियन डॉलर होने को है। इसके अलावा गौतम अडानी की दौलत भी 77 बिलियन डॉलर के स्तर को पार है।
डिलिवरी बॉय के तौर पर शुरुआत: स्पेन के अमानसियो ऑर्टेगा ने एक रेलवे कर्मचारी के बेटे और डिलिवरी बॉय के रूप में करियर की शुरुआत की थी। घर की माली हालत की वजह से ऑर्टेगा ने पूरी पढ़ाई नहीं की। ऑर्टेगा, जारा कंपनी के मालिक हैं। ऑर्टेगा की उम्र करीब 85 साल है और वह दौलत के मामले में बिल गेट्स जैसे अरबपतियों को भी पछाड़ चुके हैं।
अडानी को मिल रही झोंग शान्शान से टक्कर: ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स की रैंकिंग पर गौर करें तो चीन के अरबपति झोंग शान्शान और गौतम अडानी के बीच टक्कर होती है। दोनों, एक दूसरे से दौलत के मामले में आगे निकलने की होड़ में हैं। फिलहाल, शान्शान दौलत के मामले में अडानी से एक कदम पीछे हैं। (ये पढ़ें-मुकेश अंबानी से ज्यादा है इन दो भाइयों की सैलरी, रिलायंस में मिली है बड़ी जिम्मेदारी)