माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स और उनकी पत्नी मेलिंडा ने तलाक लेने का फैसला किया है। शादी के करीब 27 साल बाद ये जोड़ी टूट गई है। हालांकि, वे दुनिया की सबसे बड़ी निजी परमार्थ संस्था बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन में साथ काम करते रहेंगे। आज हम आपको बताएंगे कि बिल गेट्स और मेलिंडा की मुलाकात कैसे हुई और शादी के वक्त बिल गेट्स ने क्यों सभी हेलिकॉप्टर बुक कर लिए थे।
1987 में हुई मुलाकात: कुछ साल पहले तक दुनिया के सबसे दौलतमंद अरबपति रहे बिल गेट्स और मेलिंडा की पहली मुलाकात साल 1987 में हुई। दरअसल, मेलिंडा ने बतौर प्रोडक्ट मैनजर माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ज्वॉइन किया था। इसी साल न्यूयॉर्क में दोनों एक बिज़नेस डिनर के लिए साथ गए। इसके बाद से ही लगातार दोनों के बीच बिजनेस के बहाने डिनर डेट शुरू हो गया। नेटफ्लिक्स की एक डॉक्यूमेंट्री में बिल गेट्स ने बताया था कि हम दोनों एक दूसरे का बहुत ख्याल रखते थे ऐसे में हमें लगा कि या तो ब्रेकअप कर लें या फिर हम शादी कर लें।
साल 1994 में शादी कर ली: करीब सात साल बाद साल 1994 में दोनों ने हवाई के एक द्वीप लनाई में शादी कर ली। कहते हैं कि बिल गेट्स ये नहीं चाहते थे कि उनकी शादी में कोई अनचाहा मेहमान आए। इस वजह से उन्होंने द्वीप के सभी स्थानीय हेलिकॉप्टर बुक कर लिए थे। ये पहली बार था, द्वीप के सभी स्थानीय हेलिकॉप्टर किसी एक शख्स के नाम पर बुक थे। शादी के अगले ही साल 1995 में बिल गेट्स दुनिया के सबसे रईस व्यक्ति बने और कई वर्षों तक बने रहे।
इस दौरान मेलिंडा भी बिल गेट्स के साथ समाजसेवा से जुड़े काम में सक्रिय रहीं। मेलिंडा गेट्स ने 2019 में प्रकाशित अपने संस्मरण ‘द मोमेंट ऑफ लिफ्ट’ में अपने बचपन और जीवन से जुड़े संघर्षों के बारे में बताया है। उन्होंने एक सार्वजनिक शख्सियत की पत्नी होने के अलावा घर पर तीन बच्चों की परवरिश करने जैसे निजी संघर्षों का भी जिक्र किया है।
अमेजन के सीईओ का भी हो चुका है तलाक: इससे पहले, अमेजन के सीईओ (मुख्य कार्यकारी अधिकारी) जेफ बेजोस और उनकी पूर्व पत्नी मैकेंजी ने 2019 में तलाक की प्रक्रिया पूरी की थी। मैकेंजी स्कॉट ने फिर से विवाह कर लिया है और वह अमेजन में चार प्रतिशत हिस्सेदारी (करीब 36 अरब डॉलर से अधिक) मिलने के बाद समाजसेवा के कार्यों पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं। (ये पढ़ें-इस कंपनी को हो गया 500 करोड़ का बड़ा नुकसान, मुकेश अंबानी ने लगाया है दांव)