योग गुरु बाबा रामदेव अपने बयानों की वजह से अकसर चर्चा में रहते हैं। इस चक्कर में कई बार रामदेव ट्रोल भी हो चुके हैं।
हालांकि, कुछ ऐसे भी मौके आए हैं जब रामदेव ने दूसरे लोगों की चुटकी ली है। ऐसा ही एक मौका करीब 5 साल पहले आया था। एक कार्यक्रम में रामदेव ने हिंदुजा समूह के गोपीचंद हिंदुजा की चुटकी ली थी। इस दौरान उन्होंने गोपीचंद हिंदुजा के पेट से लेकर भाषण देने की बात पर कमेंट किया था। आइए जानते हैं इस किस्से को।
क्या है मामला: करीब 5 साल पहले मध्य प्रदेश में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट हुआ था। इस समिट में देश के कई बड़े कारोबारी शामिल हुए थे। इस समिट के पतंजिल आयुर्वेद के संस्थापक रामदेव और हिंदुजा समूह के गोपीचंद हिंदुजा भी हिस्सा थे। समिट में जब गोपीचंद हिंदुजा ने भाषण दिया तो इस पर रामदेव ने चुटकी ली।
रामदेव ने गोपीचंद हिंदुजा की तारीफ करते हुए कहा कि आपने भाषण तो बहुत अच्छा दिया लेकिन ये तो बताया ही नहीं कि कितना इन्वेस्टमेंट करने वाले हो ? ये सुनते ही हिंदुजा हंस पड़े और समिट जिस हॉल में हो रहा था, वहां जोर का ठहाका लगने लगा। इसी कार्यक्रम में रामदेव ने गोपीचंद हिंदुजा के पेट को लेकर चुटकी ली थी। रामदेव ने कहा वे कपालभाति कर रहे हैं लेकिन पेट कम नहीं हो रहा। इन्हें गाय का दूध भेजना होगा। (ये पढ़ें—जब रामदेव और अडानी के बीच हुई टक्कर)
आपको बता दें कि हिंदुजा ग्रुप के को-चेयरमैन गोपीचंद हिंदुजा की गिनती बड़े कारोबारियों में होती है। इनके परिवार का कारोबारी साम्राज्य फैला हुआ है। हालांकि, गोपीचंद ने ही भारत और खाड़ी देशों में कारोबार करने वाली एक कंपनी ( हिंदुजा) को अरबों डॉलर के बहुराष्ट्रीय समूह में बदलने में पूरी निभाई है।
फोर्ब्स के मुताबिक हिंदुजा परिवार की कुल संपत्ति करीब 14.1 अरब डॉलर की है। गल्फ ऑयल और अशोक लीलैंड इस फैमिली की चर्चित कंपनियां हैं। अगर पतंजलि की बात करें तो आयुर्वेद के साथ एफएमजीसी और गारमेंट्स समेत कई अन्य क्षेत्रों में विस्तार कर चुकी है। पतंजलि के कई ऐसे प्रोडक्ट्स हैं, जो अब पॉप्युलर हो चुके हैं। वहीं, पतंजलि ने न्यूट्रीला ब्रांड से मशहूर रुचि सोया को भी साल 2019 में अधिग्रहण किया था। (ये पढ़ें—रामदेव की कंपनी से 13 निवेशकों की शिकायत)