Bihar Govt Schemes for Farmers: किसानों की आय बढ़ाने और ग्रामीण विकास को प्रोत्साहित करने के लिए बिहार सरकार की ओर से कई योजनाएं चलाई जा रही है। इनमें मुख्यमंत्री निजी नलकूप योजना, पशु बीमा योजना, बिहार राज्य फसल सहायता योजना आदि शामिल हैं। इन योजनाओं का उद्देश्य मत्स्य पालन, फसल सुरक्षा और पशुपालन को बढ़ावा देना है, ताकि किसान अपनी इनकम में इजाफा कर सकें।

बिहार में किसानों के लिए चल रही सरकारी योजनाएं

निजी तालाबों का जीर्णोद्धार की योजना (Niji Talabon Ka Jirnoddhar Ki Yojana)

बिहार सरकार के पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग द्वारा निजी तालाबों का जीर्णोद्धार की योजना चलाई जा रही है। यह योजना खास तौर पर अत्यंत पिछड़ी जातियों, अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के लिए संसाधन आवंटित करती है। इस योजना के तहत, 150.00 हेक्टेयर निजी तालाबों का जीर्णोद्धार करने का लक्ष्य है।

पात्रता

– आवेदक को मछलीपालक होना चाहिए।
– आवेदक निजी तालाब का मालिक या पट्टेदार होना चाहिए।

बिहार सरकार की इन योजनाओं के बारे में पता है आपको? स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड से लेकर मेधावृत्ति स्कीम तक, जानें सबकुछ

मुख्यमंत्री निजी नलकूप योजना (Mukhyamantri Nijee Nalkup Yojana)

इस योजना का उद्देश्य सिंचाई के लिए पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु बोरवेल निर्माण और मोटर पंप स्थापना हेतु किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है। यह योजना सीमित सिंचाई सुविधाओं वाले वंचित क्षेत्रों के किसानों की सहायता करने पर केंद्रित है।

पात्रता

– किसानों के पास कम से कम 0.40 एकड़ जमीन होनी चाहिए।
– छोटे और सीमांत किसानों को प्राथमिकता दी जाएगी।
– उस जगह पर पहले से कोई बोरवेल नहीं होना चाहिए।
– किसान ने उसी जगह पर बोरवेल निर्माण के लिए पहले कोई अनुदान या वित्तीय सहायता नहीं ली है।

बिहार राज्य फसल सहायता योजना (Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana)

सरकार ने किसानों की फसलों को बाढ़, सूखा आदि प्राकृतिक आपदाओं से बचाने के लिए इस योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत, यदि किसी प्राकृतिक आपदा के कारण किसानों की खेती को कोई नुकसान होता है, तो उन्हें इस योजना के तहत बिहार सरकार द्वारा वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।

पात्रता

– ऐसे सभी किसान अपनी ज़मीन पर खेती करते हैं।
– ऐसे सभी किसान दूसरों की ज़मीन पर खेती करते हैं।
– ऐसे किसान अपनी जमीन के साथ-साथ दूसरों की जमीन पर भी खेती करते हैं।

Ladki Bahin Yojana: खुशखबरी! किसी भी समय खाते में आ सकते हैं लाड़की बहिन योजना के 1500 रुपये

पशु बीमा योजना (Pashu Bima Yojana)

पशु बीमा योजना का उद्देश्य पशुपालकों को लम्पी स्किन डिजीज, एचएसबीक्यू जैसी गंभीर बीमारियों और पशुओं की मृत्यु के अन्य कारणों से होने वाले नुकसान से वित्तीय सुरक्षा प्रदान करना है। इस योजना के जरिए सभी श्रेणियों के पशुपालकों को प्रति दुधारू पशु 60 हजार रुपये तक का बीमा कवरेज प्रदान किया जाता है, जिसमें सरकार प्रीमियम राशि पर 75 फीसदी सब्सिडी प्रदान करती है।

पात्रता

– आवेदक “दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति” का सदस्य होना चाहिए।

– किसान के दुधारू पशु स्वस्थ होने चाहिए और बीमा के समय पशु चिकित्सक द्वारा प्रमाणित होने चाहिए।

भ्रमण-दर्शन योजना (Bhraman – Darshan Yojana)

भ्रमण-दर्शन योजना का उद्देश्य बिहार के मत्स्य पालकों को संगठित भ्रमण के माध्यम से नवीनतम मत्स्य पालन तकनीकों के बारे में शिक्षित करना है, ताकि वे इन तकनीकों को अपने जल स्रोतों में अपना सकें और लागू कर सकें। इस योजना का लक्ष्य 12000 मत्स्य पालकों को राज्य के भीतर दो दिवसीय शैक्षिक भ्रमण प्रदान करना है।

– मत्स्यपालक बिहार का निवासी होना चाहिए।
– मत्स्यपालक प्रखंड स्तरीय मछुआ सहयोग समितियों का सक्रिय सदस्य होना चाहिए।