bihar election results 2025, Maithili Thakur net worth: लोक गायिका से राजनीति तक का सफर तय करने वालीं मैथिली ठाकुर देश में सबसे कम उम्र की विधायक बनने के लिए तैयार हैं। बच्चों के रियलिटी शो में अपनी मौजूदगी से मशहूर हुईं मैथिली ठाकुर लगातार सुर्खियों में रही हैं। आज, कई सरकारी मान्यता प्राप्त पुरस्कारों से सम्मानित मैथिली ने आधिकारिक तौर पर बिहार चुनाव 2025 के लिए अपनी उम्मीदवारी दर्ज कर ली है। दरभंगा जिले की अलीनगर विधानसभा सीट से वह मिथिलांचल क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा और अब जीत की तरफ अग्रसर हैं।

25 वर्षीय यह लोकगायिका से बनी युवा नेता ने अक्टूबर में बीजेपी जॉइन की थी। वह युवाओं के सशक्तिकरण, महिला शिक्षा और सांस्कृतिक संरक्षण को लेकर बेहद उत्साहित और प्रतिबद्ध हैं। मजबूत सांस्कृतिक पृष्ठभूमि के साथ, ठाकुर अलीनगर सीट पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के उम्मीदवार विनोद मिश्रा के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरीं। आपको बताते हैं मैथिली ठाकुर की नेटवर्थ, कमाई, इनकम सोर्स के बारे में विस्तार से…

Alinagar Election Result 2025: अलीनगर से मैथिली ठाकुर आगे, राजद के विनोद मिश्रा से है मुकाबला

मैथिली ठाकुर नेट वर्थ: Maithili Thakur net worth

नामांकन के समय चुनाव आयोग को दिए गए आधिकारिक एफिडेविट में मैथिली ठाकुर ने अपनी संपत्ति का खुलासा किया। इस हलफनामे के मुताबिक, मैथिली के नाम पर 4 करोड़ की चल-अचल संपत्ति है। मैथिली ठाकुर की सालाना इनकम 2019-20 में 12.02 लाख रुपये रही। वहीं 2019-20 में उनकी आय 28.67 लाख रुये थी। यानी पांच साल में उनकी आय करीब दोगुना बढ़ गई। मैथिली की कमाई का सबसे मुख्य जरिया गायिकी, सोशल मीडिया और ब्रैंड एंडोर्समेंट हैं।

हलफनामे से यह भी पता चला कि उनके पास 53 लाख रुपये मूल्य का 408 ग्राम सोना है। इसके अलावा, 1,80,700 रुपये नकद भी उनके पास मौजूद हैं। मैथिली ठाकुर ने निवेश के लिए म्यूचुअल फंड का रास्ता चुना है। उन्होंने अपना पैसा कई लोकप्रिय योजनाओं में लगाया है।

जानें मैथिली ठाकुर ने किन स्कीम में लगाया है पैसा…
Bank of India Midcap Regular Growth Fund,
SBI Multi Asset Allocation Fund- Regular Plan
HDFC Flexi Cap Fund Regular-Growth
ICICI Prudential Large Cap Fund

मैथिली ठाकुर ने 58011 रुपये के महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट भी लिए हैं। इसके अलावा उनके पास दो इंश्योरेंस पॉलिसी भी हैं। मैथिली के पास एचडीएफसी लाइफ संचय पर एडवांटेज पॉलिसी है, जिसमें 10,45,000 रुपये निवेश किया है। इसके अलावा भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) में भी 50,000 रुपये की वैल्यू वाली एक पॉलिसी है।

मैथिली ने अपने पास एक होंडा एक्टिवा स्कूटी होने की जानकारी दी है जिसकी वैल्यू 20 हजार रुपये है।

उनकी चल संपत्तियों की कुल राशि 2.32 करोड़ रुपये है जिसमें एक होंडा एक्टिवा स्कूटी भी शामिल है। अचल संपत्तियों की बात करें तो मैथिली ने रियल एस्टेट में भी निवेश किया है। उन्होंने यह जमीन वर्ष 2022 में 47 लाख रुपये में खरीदी थी जिसकी मौजूदा कीमत लगभग 1.5 करोड़ रुपये है।

भाजपा नेता उन्हें “मिथिला की सांस्कृतिक आवाज़” कहते हैं और उम्मीद जताते हैं कि वह उत्तर बिहार में सवर्ण और युवाओं के वोट को एकजुट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।