गौतम अडानी का बीता कुछ समय किसी भयानक सपने से कम नहीं रहा है। ग्रुप कंपनियों के शेयरों से अरबों रुपयों की निकासी इस बात का सुबूत है। कुछ कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट आ चुकी है। जिसका फायदा दूसरी कंपनियों ने उठाना शुरू कर दिया है। गौतम अडानी के लिए राहत की बात यह है कि इनफिनिट ट्रेड एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड ने 10 जून से 19 जून के बीच अडानी समूह की दो फर्मों में 1,100 करोड़ रुपए से अधिक का निवेश किया है।
इनफिनिट ट्रेड एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड ने लगभग 85 लाख शेयरों में निवेश किया। इस दौरान अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड में 122.51 करोड़, 182.51 करोड़, 174.79 करोड़, 180.01 करोड़, 179.82 करोड़ और 169.04 करोड़ रुपए रुपए का निवेश किया। कंपनी ने 19 जून को अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन के 126.81 करोड़ रुपए में 19.3 लाख शेयर भी खरीदे। बीएसई के एक नोटिस के अनुसार यह ट्रांजेक्शन बाजार खरीद के माध्यम से किया गया है।
दो कंपनियों के शेयरों में आ चुकी है भारी गिरावट : पहले बात अडानी ग्रीन की करें तो बीते एक महीने में 15 फीसदी की गिरावट देखने को मिल चुकी है। आज कंपनी का शेयर 3.51 फीसदी की तेजी के साथ 1105 रुपए पर कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर अडानी पोर्ट के शेयरों में बीते एक हफ्ते में 7 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल चुकी है। मौजूदा समय में कंपनी का शेयर 3.26 फीसदी की तेजी के साथ 719 रुपए पर कारोबार कर रहा है।
पिछला हफ्ता बुरे सपने की तरह : पिछले हफ्ते अडानी समूह के शेयर दबाव में थे, क्योंकि इकोनॉमिक टाइम्स ने रिपोर्ट किया था कि नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड ने मालिकों के बारे में अपर्याप्त जानकारी के कारण तीन मॉरीशस–आधारित फंडों के खातों को फ्रीज कर दिया था। अडानी समूह ने रिपोर्ट को “स्पष्ट रूप से गलत” कहा और तर्क दिया कि यह जानबूझकर निवेश करने वाले समुदाय को गुमराह करने के लिए किया गया था।