राकेश झुनझुनवाला पोर्टफोलियो के स्टॉक ने जबरदस्त छलांग लगाई है। यह स्टॉक 52 हफ्तों के नए स्तर पर पहुंच चुका है। गुरुवार केनरा बैंक के शेयर की कीमत हाई लेवल पर ओपेन हुए और कुछ ही मिनटों के भीतर एनएसई पर 291.50 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गए। बाजार ओपेन होने के कुछ ही देर में इसमें 2.50 प्रतिशत से अधिक की उछाल दर्ज हुई।
शेयर बाजार के जानकारों के मुताबिक, बैंकिंग शेयरों, खासकर मध्यम आकार के निजी और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को लेकर बुल काफी सकारात्मक हैं। एक्सपर्ट ने कहा कि कोविड -19 के दौरान आसानी के मद्देनजर, केनरा बैंक और अन्य पीएसयू बैंकों ने अपने प्रावधान को काफी हद तक नियंत्रित करने में कामयाबी हासिल की है, जिससे भविष्य में इसकी बैलेंस शीट को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।
इसके अलावा, केनरा बैंक के शेयर चार्ट पैटर्न पर ज्यादा पॉजिटिव दिख रहे हैं, क्योंकि इसने सप्ताह और माह दोनों चार्टों पर ब्रेकआउट दिया है। मिंट की एक रिपोर्ट के अनुसार, एक्सपर्ट ने इंट्राडे के निवेशकों को केनरा बैंक के शेयरों में कोई भी ‘शॉर्ट’ पोजीशन लेने से बचने की सलाह दी और नकद और एफएंडओ व्यापारियों दोनों को डिप्स रणनीति पर खरीदारी करने का सुझाव दिया, पीएसयू बैंक स्टॉक को 275 रुपये का टारगेट मिला है।
केनरा बैंक के शेयरों में लगातार तेजी के कारण पर बोलते हुए, जीसीएल सिक्योरिटीज के सीईओ रवि सिंघल ने कहा कि पूरे बैंकिंग क्षेत्र में तेजी दिख रही है क्योंकि बैंक निफ्टी इंडेक्स 42,000 से ऊपर का ब्रेकआउट देने के कगार पर है। वहीं स्टॉक को लेकर मजबूती दिख रही है। ऐसे में उम्मीद है यह बैंकिंग स्टॉक तेजी से बढ़ेगा।
केनरा बैंक के शेयर का टारगेट
केनरा बैंक के शेयर की कीमत में तेज उछाल की उम्मीद करते हुए च्वाइस ब्रोकिंग के कार्यकारी निदेशक सुमीत बगड़िया ने कहा कि केनरा बैंक के शेयर लगातार ऊपर की ओर हैं। बैंकिंग स्टॉक जुलाई 2019 के उच्च स्तर से ऊपर कारोबार कर रहा है और यह निकट अवधि में 300 रुपये के स्तर तक पहुंच सकता है।
ब्रोकरेज ने आगे कहा कि नए निवेशक भी 270 रुपये के स्तर पर स्टॉप लॉस को बनाए रखते हुए 325 रुपये के शॉर्ट टर्म टारगेट के लिए स्टॉक खरीद सकते हैं। वहीं जीसीएल सिक्योरिटीज के रवि सिंघल ने एक साल में 400 के एक साल के लक्ष्य के लिए स्टॉक खरीदने और रखने की सलाह दी।
केनरा बैंक में राकेश झुनझुनवाला की हिस्सेदारी
जुलाई से सितंबर 2022 तिमाही के लिए केनरा बैंक के शेयरधारिता पैटर्न के अनुसार, राकेश झुनझुनवाला के पास केनरा बैंक के 2,68,47,400 शेयर हैं, जो पीएसयू बैंक की कुल चुकता पूंजी का 1.48 प्रतिशत है।