क्रिप्‍टो करेंसी को लेकर निवेश करने वाले लोगों के लिए बड़ा झटका है, क्‍योंकि इस साल अभी तक हैकर्स ने रिकॉर्ड 3 अरब डॉलर की अधिक की चोरी हो चुकी है। अभी तक किसी भी साल इतनी ज्‍यादा की चोरी नहीं हुई थी। सिर्फ अक्‍टूबर, 2022 की बात करें तो निवेशकों के 718 मिलियन डॉलर के क्रिप्‍टो की चोरी हुई है।

ब्‍लूमवर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 10 सालों की यह सबसे बड़ी चोरी है। Chainalysis ने ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि बुधवार, 12 अक्‍टूबर को हुए 4 और क्रिप्‍टो हैकिंग के बाद अक्‍टूबर माह में सबसे अधिक के क्रिप्‍टो की हैंकिंग हुई है, जो 18 मिलियन डॉलर है और बाकी बचे इस महीने के दिनों में और हैकिंंग हो सकता है। अक्‍टूबर माह में इतने क्रिप्‍टो की चोरी 11 तरह के अलग-अलग हैकिंग से हुई है।

चैनालिसिस के अनुसार, यह इस दर से 2021 को पीछे छोड़कर अबतक का सबसे बडे़ हैकिंग का रिकॉर्ड बना लेगा। अबतक हैकर्स ने 125 हैकिंग के माध्‍यम से 3 बिलियन डॉलर की कमाई की है।

हैकर्स डेफी मार्केटप्लेस की सुरक्षा, कोडिंग और संरचना में कमजोरियों का फायदा उठाकर भारी मात्रा में क्रिप्‍टो की चोरी कर रहे हैं। इससे निवेशकों पर बड़ा असर हो रहा है, जिस कारण क्रिप्टो निवेशकों समाधान की तलाश कर रहे हैं।

गौरतलब है कि हाल के दिनों में दो प्रमुख कारनामों ने क्रिप्टो सेक्‍टर को झटका दिया है, जिसमें एक हैकर्स द्वारा क्रिप्‍टो की भारी संख्‍या में चोरी भी शामिल है। हैकर्स ने अपने टोकन की कीमत में हेराफेरी करके Mango Market से करीब 100 मिलियन डॉलर की चोरी की है। इस घटना से न सिर्फ निवेशकों को नुकसान झेलना पड़ा है, बल्कि निवेशक क्रिप्‍टो करेंसी में निवेश करने से भी दूर भाग रहे हैं।

पिछले हफ्ते, 2 मिलियन Binance Bridge से करीब 570 मिलियन के बराबर एक हैकर द्वारा चुरा लिया गया था। Binance के एक बयान के अनुसार, लगभग 100 मिलियन डॉलर की वसूली नहीं हुई थी, जबकि बाकी को फ्रीज कर दिया गया था। इस साल की शुरुआत में, Chainalysis ने अनुमान लगाया कि उत्तर कोरिया से जुड़े समूहों ने DeFi प्रोटोकॉल से लगभग 1 बिलियन डॉलर की क्रिप्टोकरंसी चुरा ली है।