Amazon.com Inc दुनिया की पहली ऐसी पब्लिक कंपनी बन चुकी है, जिसके मार्केट वैल्‍यू में 1 ट्रिलियन डॉलर का नुकसान हो चुका है। वहीं सितंबर, 2022 के समाप्‍त होने पर फ्लिपकार्ट को 3.7 अरब डॉलर यानी 30,000 करोड़ का नुकसान हुआ है। इतनी बड़ी नुकसान का कारण स्‍टॉक मार्केट में बिकावली की स्थिति पैदा हुई है।

अमेजन ई-कॉमर्स कंपनी की बात करें तो इसके शेयरों में बुधवार को 4.3 फीसदी की गिरावट हुई है, जिसके बाद इसका मार्केट वैल्‍यू 879 बिलियन डॉलर हो गया, जो जुलाई 2021 तक 1.88 ट्रिलियन डॉलर के करीब था। इसका मतलब एक साल के दौरान इसके मार्केट वैल्‍यू 1 ट्रिलियन डॉलर ज्‍यादा घट गया है। नवंबर 2021 टॉप 889 बिलियन डॉलर का नुकसान होने के बाद विंडोज सॉफ्टवेयर निर्माता के साथ बराबरी मुश्किल होगी।

दुनिया के सबसे बड़े ऑनलाइन रिटेलर ने इस साल ई-कॉमर्स के विकास में तेज मंदी दिखाई है। धीमी बिक्री, बढ़ती लागत और ब्याज दरों में उछाल के बीच इसके शेयरों में लगभग 50 फीसदी की गिरावट आई है। ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के अनुसार, वर्ष की शुरुआत के बाद से, सह-संस्थापक जेफ बेजोस की संपत्ति में लगभग 83 बिलियन डॉलर से 109 बिलियन डॉलर तक की कमी आई है। पहली बार ऐसा हुआ है कि अमेजन का मार्केट प्राइज 1 ट्रिलियन डॉलर से नीचे आया है।

वहीं जुलाई 2021 में फ्लिपकार्ट के पास 1 बिलियन डॉलर नकद था, जो सितंबर 2022 तक घटकर 887 मिलियन डॉलर हो गया। फ्लिपकार्ट और वॉलमार्ट के रेगुलेटरी फाइलिंग के अनुसार , कंपनी ने जुलाई 2021 में 3.6 बिलियन डॉलर यानी लगभग 29,000 करोड़ रुपये जुटाए, जो बाद में नुकसान में समाप्‍त हो गया।

उद्योग के अनुमानों के मुताबिक, यह देश में किसी भी नए जमाने की कंपनी द्वारा एक साल में सबसे बड़ा कैश बर्न है। एक वॉलमार्ट नियामक फाइलिंग से पता चलता है कि कंपनी के पास 31 जुलाई, 2022 तक लगभग 1.1 बिलियन डॉलर थे।