Amazon ने भारत में नया Prime Video Mobile Subscription प्लान लॉन्च कर दिया है। जैसा कि नाम से ज़ाहिर है कि Prime Video Mobile Edition प्लान सिर्फ मोबाइल डिवाइस के लिए है और यह सिंगल यूजर प्लान है। नए प्राइम वीडियो प्लान की कीमत 599 रुपये है और इसकी वैलिडिटी एक साल है। यानी ग्राहक 599 रुपये में सालभर मोबाइल पर प्राइम वीडियो कॉन्टेन्ट देख सकते हैं।
बता दें कि Amazon Prime Video के मोबाइल वर्जन को पिछले साल Airtel के साथ साझेदारी में पेश किया गया था और यह सिर्फ एयरटेल के यूजर्स के लिए ही उपलब्ध था। इस प्लान की कीमत 89 रुपये हर महीने शुरू होती है और यूजर्स SD क्वॉलिटी में ऐमजॉन प्राइम पर कॉन्टेन्ट देख सकते हैं।
Amazon’s new Prime Video Mobile edition launched at Rs 599 per year (599 रुपये में सालभर के लिए प्राइम वीडियो सब्सक्रिप्शन)
ऐमजॉन का नया प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध है। यानी सिर्फ एयरटेल ग्राहकों तक सीमित नहीं है। इस नए प्लान में यूजर्स प्लैटफॉर्म पर उपलब्ध कॉन्टेन्ट को स्टैंडर्ड डेफिनिशन (SD) क्वॉलिटी में देख पाएंगे।
अगर यूजर्स हाई डेफिनिशन (HD) क्वॉलिटी में कॉन्टेन्ट देखना चाहते हैं तो उन्हें ऐमजॉन प्राइम के स्टैंडर्ड वर्जन पर अपग्रेड करना होगा जिसकी कीमत 179 रुपये प्रति माह और 1499 रुपये प्रतिवर्ष है।
Amazon के ओरिजिनल कॉन्टेन्ट के अलावा यूजर्स नए 599 रुपये वाले प्लान में लाइव क्रिकेट मैच भी देख सकेंगे। इसके अलावा प्राइम वीडियो के लिए IMDb पावर्ड X-ray और ऑफलाइन देखने के लिए शो डाउनलोड करने जैसे फीचर्स मिलेंगे। ऐसा लगता है कि ऐमजॉन का इरादा, Netflix और Disney+ Hotstar के मोबाइल प्लान को टक्कर देने का है।
ऐमजॉन प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन की कीमत जहां 50 रुपये हर महीने है, वहीं नेटफ्लिक्स के मोबाइल ओनली प्लान के लिए 149 रुपये हर महीने लिए जाते हैं। वहीं डिज्नी+ हॉटस्टार मोबाइल सब्सक्रिप्शन के लिए 499 रुपये हर साल के हिसाब से 41 रुपये हर महीने खर्च होते हैं।
लेटेस्ट ऐमजॉन प्राइम मोबाइल एडिशन प्लान को खरीदना चाहते हैं तो यूजर्स ऐंड्रॉयड या iOS ऐप पर साइनअप कर सकते हैं। या फिर PrimeVideo.com पर जाकर भी प्लान सब्सक्राइब किया जा सकता है। इसके अलावा, अगर यूजर्स चाहें तो भविष्य में कभी भी दूसरे प्लान पर अपग्रेड कर सकते हैं।