अगर आप भी मल्‍टीबैगर स्‍टॉक में निवेश करते हैं तो आपके लिए यह फायदे वाली खबर हो सकती है। एक ऐसी बैंकिंग सेक्‍टर कंपनी का स्‍टॉक है, जो निवेशकों के पैसे को हर चार साल के बाद डबल कर देती है, यह कारनाम वर्ष 2009 से हो रहा है। आइए जानते हैं यह कौन सा मैल्‍टीबैगर स्‍टॉक है और इसने कब-कब निवेशकों को लाभ दिया है।

कोविड-19 महामारी के दौरान कई ऐसे मल्‍टीबैगर स्‍टॉक पैदा हुए, जिसने निवेशकों को भरभर कर रिटर्न दिया। वित्त वर्ष 2022 के आसपास 190 में से 90 शेयरों ने निवेशकों के पैसे को डबल किया है। हालांकि, कुछ स्टॉक ऐसे हैं, जो इस सूची में नहीं हैं, लेकिन उनके पास एक ट्रैक्ट रिकॉर्ड है जो किसी भी स्थितिगत निवेशक को आकर्षित कर सकता है। ICICI बैंक के शेयर ऐसे ही एक शेयर है।

2009 से हर चार साल पर निवेशकों को हो रहा बड़ा मुनाफा
मिंट की एक‍ रिपोर्ट के अनुसार, ICICI बैंक के शेयर 2009 के बाद हर चार साल पर बिना किसी जोखिम के निवेशकों के पैसे को डबल कर रहे हैं। बैंक की शेयर हिस्‍ट्री की बात करें तो अप्रैल 2009 के दौरान इसके शेयर 65 रुपये थे, जो चार साल बाद अगस्‍त 2013 में 150 रुपये के स्‍तर पर पहुंच गए। इसी तरह जून 2017 में 305 रुपये प्रति शेयर प्राइज रही, तो वहीं चार साल बाद सितंबर 2021 के दौरान भी आईसीआईसीआई बैंक के प्रति शेयर की कीमत 720 रुपये हो गई।

वर्तमान में ICICI बैंक कंपनी 6वें स्‍थान पर
ICICI बैंक के वर्तमान मार्केट कैपिटल 4.95 लाख करोड़ है और यह 6वीं मोस्‍ट वैल्‍यू भारतीय लिस्‍टेड कंपनी है, जो अडानी ग्रीन एनर्जी के ठीक आगे है। जबकि इसके आगे रिलायंस इंडस्‍ट्री लिमिटेड, TCS, HDFC बैंक, इनफॉसिस और हाउल टॉप-5 कंपनी हैं, जिनका मार्केट कैपिटलाइजेशन आईसीआईसीआई से अधिक है।

ICICI बैंक के शेयरों की स्थिति
आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों की वर्तमान व्यापार मात्रा लगभग 27 लाख है और इसकी पिछले 20 दिनों की औसत व्यापार मात्रा 1.67 करोड़ है। इसका बुक वैल्यू प्रति शेयर 222 से अधिक है। आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों का 52-सप्ताह का उच्च स्तर 867 रुपये है, जो कि इसका जीवनकाल का उच्च स्तर भी है। एनएसई पर इसका 52-सप्ताह का निचला स्तर 591 रुपये प्रति स्तर है।