भारतीय शेयर बाजार में मंदी और महंगाई दर की चिंताओं के बावजूद कुछ ऐसे शेयर भी हुए हैं, जिन्होंने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। Tata Elxsi का शेयर ऐसा ही एक शेयर है। जब कई शेयरों में भारी गिरावट और थोड़ा बहुत ही लाभ हुआ है तो वहीं यह शेयर ने तेजी से छलांग लगाई है। जनवरी 2022 से अभी तक इसने 42 फीसदी रिटर्न दिया है।
टाटा का यह शेयर भारत में मल्टीबैगर स्टॉक में से एक है, इसने कई बार निवेशकों को लाभ दिया है। पिछले 9 वर्षों में इस मल्टीबैगर स्टॉक 102 रुपए से बढ़कर 8370 रुपए के स्तर पर पहुंच गया है, जिससे इसके स्थितिगत शेयरधारकों को लगभग 8100 प्रतिशत रिटर्न मिला है।
Tata Elxsi शेयर हिस्ट्री
यह एक लार्ज कैप स्टॉक है, जो पिछले एक महीने में 7788 रुपए से बढ़कर 8370 रुपए के स्तर पर पहुंच गया है, जो इस समय में लगभग 7.50 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है। पिछले 6 महीनों में टाटा ग्रुप का यह मल्टीबैगर स्टॉक लगभग 7040 रुपए से बढ़कर 8370 रुपए के स्तर पर पहुंच गया है, जो इस अवधि में 19 प्रतिशत के करीब है। जबकि YTD समय में टाटा एलेक्सी के शेयर की कीमत 5890 रुपए से बढ़कर 8370 रुपए है। पिछले एक साल में, इस आईटी स्टॉक ने लगभग 4250 रुपए के स्तर से छलांग लगाई है, इस दौरान इसने निवेशकों को लगभग 95 प्रतिशत की बढ़ोतरी दी है।
इसी तरह, पिछले 5 वर्षों में यह मल्टीबैगर स्टॉक करीब 875 से बढ़कर 8370 रुपए प्रति शेयर स्तर पर पहुंच गया है, जो इस समय सीमा में लगभग 860 प्रतिशत की छलांग लगा रहा है। हालाकि पिछले 9 वर्षों में, यह स्टॉक NSE पर 102 रुपए से 8370 रुपए के स्तर तक चढ़ गया है, इस अवधि में लगभग 8100 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।
कितना हुआ लाभ
टाटा एलेक्सी के शेयर हिस्ट्री के अनुसार, अगर एक निवेशक ने एक महीने पहले इस शेयर में 1 लाख रुपए का निवेश किया होता, तो उसका 1 लाख रुपए आज 1.075 लाख हो जाता, जबकि यह 6 महीने में 1.19 लाख रुपए और YTD समय में 1.42 लाख रुपए हो जाता। अगर एक निवेशक ने एक साल पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में 1 लाख रुपए का निवेश किया था और पिछले एक साल में इसमें निवेश किया हुआ था, तो उसका 1 लाख आज 1.95 लाख रुपए हो गया होता।
इसी तरह अगर किसी निवेशक ने 5 साल पहले टाटा एलेक्सी के शेयरों में 1 लाख का निवेश किया होता तो उसे 9.60 लाख हो जाता। इसी तरह अगर किसी निवेशक ने 9 साल पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में 1 लाख का निवेश किया होता तो उसका 1 लाख आज 82 गुना बढ़कर 82 लाख हो जाता।
