Best Low Annual Fee Credit Cards: आज के समय में क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन शॉपिंग काफी आसान हो गया है। इसके माध्यम से ट्रांजेक्शन पर कार्डहोल्डर को डिस्काउंट, कैशबैक, रिवार्ड प्वॉइंट जैसे तमाम लाभ मिल जाते हैं। इन रिवॉर्ड्स प्वॉइंट और कैशबैक को फ्री शॉपिंग या फ्री फ्लाइट टिकट्स जैसे गिफ्ट्स या वाउचर्स के लिए रिडीम करने से पैसे की बचत हो जाती है। इसके अलावा टिकट बुकिंग या मोबाइल रिचार्ज करने के समय बैंक खाते में पैसे कम पड़ने की स्थिति में क्रेडिट कार्ड लोगों के काम आ जाता है। इस तरह के तमाम लाभों की वजहों से क्रेडिट कार्ड लोगों को पंसद आ रहे हैं। क्रेडिट कार्ड जारी करने वाले ज्यादातर बैंक या वित्तीय संस्थान इसके लिए ग्राहकों से एन्युअल चार्ज भी लेते हैं ऐसे में क्रेडिट कार्ड का चुनाव करते समय ग्राहकों को तमाम बैंकों के क्रेडिट कार्ड के लिए एन्युअल चार्ज और शर्तों को समझ लेना जरूरी है। सभी तकनीकि चीजों को समझने के बाद ही यूजर क्रेडिट कार्ड का अधिक से अधिक लाभ उठा सकते हैं।

क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल अगर अबतक आपने नहीं किया है लेकिन तमाम तरह का बेनिफिट पाने के लिए लेने की सोच रहे हैं तो आपकी सहूलियत के लिए यहां एक लिस्ट तैयार की गई है। सभी क्रेडिट कार्ड के एन्युअल चार्ज 500 रुपये तक हैं। एक साल के लिए तय लिमिट से अधिक खर्च करने पर ये चार्ज माफ भी हो सकते हैं। आइए जानते हैं।

Swiggy HDFC Bank Credit Card

एन्युअल चार्ज – 500 रुपये

स्विगी ऐप (Swiggy) के इस्तेमाल विभिन्न कैटेगरी के खर्चों पर (Food ordering, Instamart, Dineout & Genie) 10% कैशबैक मिलता है। कार्डहोल्डर एक बिलिंग साइकिल में अधिकतम 15000 रुपये तक की बचत सकते हैं।
विभिन्न कैटेगरी के खर्चों के लिए तमाम मर्चेट्स कैटेगरी कोड (MCCs) के जरिए ऑनलाइन पेमेंट पर 5% कैशबैक मिल रहा है। मर्चेंट और MCCs पर ऑनलाइन पेमेंट करके एक बिलिंग साइकिल में अधिकतम 1,500 रुपये हर महीने लाभ उठा सकते हैं।
अन्य खर्चों पर 1% कैशबैक मिल रहा है। ऐसे में कार्डहोल्डर एक बिलिंग साइकिल में अधिकतम 500 रुपये की बचत कर सकते हैं।
ग्राहक इन कैशबैक को रिडीम कर बेनिफिट ले सकते हैं।इस तरह से पैसे की बचत हो जाती है।
कार्ड के एक्टिवेशन पर यूजर को 3 महीने का Swiggy One का मेंबरशिप फ्री मिलता है। इसके अलावा अगर यूजर एक साल में 2 लाख रुपये से ज्यादा खर्च करते हैं तो एनुअल फीस माफ हो जाएगी।

Also read : घर खरीदने के लिए लेना है ज्वॉइंट लोन? पहले समझ लें ये जरूरी बातें

Flipkart Axis Bank Credit Card

एन्युअल चार्ज – 500 रुपये

फ्लिपकार्ट और क्लियरट्रिप खर्च पर अनलिमिटेड 5% कैशबैक
चुनिंदा मर्चेंट्स पर अनलिमिटेड 4% कैशबैक
अन्य पात्र खर्चों पर अनलिमिटेड 1% कैशबैक
कार्ड एक्टिवेशन बोनस के रूप में पहले स्विगी ऑर्डर पर 500 रुपये का फ्लिपकार्ट वाउचर और 50% की छूट (अधिकतम 100 रुपये) ।
पिछले 3 महीने में 50,000 रुपये खर्च करने पर कार्डहोल्डर को भारत के चुनिंदा एयरपोर्ट पर फ्री में लाउंज एक्सेस मिलता है। यूजर को ये पात्रता पूरी करने के बाद साल में 4 बार फ्री में डोमेस्टिक एयरपोर्ट के लाउंज तक एक्सेस मिलता है।
ईडीडिनर (EazyDiner) से खाने-पीने की चीजें आर्डर करने पर 15% छूट का मिल रहा है। कार्डहोल्डर इसके जरिए अधिकतम 500 रुपये तक पैसे की बचत कर सकते हैं।
पिछले वर्ष के दौरान 3.5 लाख या उससे अधिक खर्च पर एन्युअल चार्ज पर माफ हो जाता है।
इस क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल से फ्यूल खरीदने पर 1% सरचार्ज माफ है। एक बिलिंग साइलकिल में कार्डहोल्डर 400 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। यानी अगर यूजर इस कार्ड के जरिए 4,000 रुपये का फ्यूल खरीदते हैं तो 400 से रुपये की बचत कर सकते हैं।

Also read : High Return : कमाल की स्कीम, रोज 100 रुपये बचाकर SIP करने वालों को मिला 1.50 करोड़, छोटी कंपनियों में लगाती है पैसा

Axis Bank ACE Credit Card

एन्युअल चार्ज – 499 रुपये

गूगल पे (Google Pay) के जरिए यूटिलिटी बिल पेमेंट, डीटीएच और मोबाइल रिचार्ज पर 5% कैशबैक
स्विगी, जोमैटो और ओला खर्च पर 4% कैशबैक
अन्य सभी पात्र खर्चों पर अनलिमिटेड 1.5% कैशबैक
पिछले 3 महीने में 50,000 रुपये खर्च करने पर कार्डहोल्डर को भारत के चुनिंदा एयरपोर्ट पर फ्री में लाउंज एक्सेस मिलता है। यूजर को ये पात्रता पूरी करने के बाद साल में 4 बार फ्री में डोमेस्टिक एयरपोर्ट के लाउंज तक एक्सेस मिलता है।
पार्टनर रेस्तरां में भोजन करने पर 15% तक की छूट
एक साल में 2 लाख से अधिक खर्च करने पर एन्युअल चार्ज माफ।
इस क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल से फ्यूल खरीदने पर 1% सरचार्ज माफ है। एक बिलिंग साइलकिल में कार्डहोल्डर 500 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। यानी अगर यूजर इस कार्ड के जरिए 5,000 रुपये का फ्यूल खरीदते हैं तो 500 से रुपये की बचत कर सकते हैं।

IDFC FIRST Power+ Credit Card

एन्युअल चार्ज – 499 रुपये

एचपीसीएल फ्यूल और एलपीजी के लिए हर 150 रुपये खर्च पर 30 रिवॉर्ड पॉइंट के साथ 5% की बचत की जा सकती है।
ग्रासेरी, यूटिलिटी और आईडीएफसी फर्स्ट फास्टैग पर किए गए हर 150 रुपये खर्च पर 30 रिवॉर्ड पॉइंट के साथ 5% की बचत की जा सकती है।

यूपीआई और अन्य रिटेल परचेज के लिए हर 150 रुपये के खर्च पर 3 रिवॉर्ड प्वॉइंट।
एचपी पे ऐप के जरिए हर 100 रुपये के खर्च पर 6 हैप्पी क्वॉइन के साथ 1।5% की बचत की जा सकती है। बता दें कि 4 रिवॉर्ड प्वॉइंट या 4 हैप्पी क्वॉइन 1 रुपये के बराबर है। रिवॉर्ड प्वॉइंट और हैप्पी क्वॉइन को रिडीम कराके यूजर पैसे बचा सकते हैं।
कार्ड सेट-अप के 30 दिनों के भीतर न्यूनतम 500 रुपये के पहले एचपीसीएल खर्च पर 500 रुपये कैशबैक।
पहले ईएमआई वनवर्जन पर 5% कैशबैक मिल रहा है। इस तरह से अधिकतम 1,000 रुपये तक लाभ पा सकते हैं।
कार्ड के एक्टिवेशन पर वेलकम ऑफर मिलते हैं। इको रेंट ए कार (Eco Rent A Car) और यूरोपकार (Europcar) के जरिए खर्च पर 50% तक की छूट और जूम कार (ZoomCar) के माध्यम से 1000 रुपये की छूट है।
इस क्रेडिट कार्ड के जरिए न्यूनतम 5,000 रुपये मंथली खर्च करने पर पर कैलेंडर ईयर की एक तिमाही में भारत के चुनिंदा एयरपोर्ट के लाउंज तक एक बार फ्री में एक्सेस मिलता है।
हर महीने एक बार मूवी टिकट पर 25% की छूट मिल जाती है। इस तरह से अधिकतम 100 रुपये तक की बचत की जा सकती है।
एक साल में 1.5 लाख रुपये से अधिक खर्च करने पर एन्युअल चार्ज माफ।

Also read : EPFO : क्या 35000 रुपये बेसिक सैलरी 2.5 करोड़ रिटायरमेंट फंड के लिए है पर्याप्त, ईपीएफ कैलकुलेटर से तुरंत करें चेक

SBI SimplyCLICK Credit Card

एन्युअल चार्ज – 499 रुपये

ज्वाइनिंग फीस पेमेंट पर 500 रुपये का अमेजन वाउचर।
ऑनलाइन पार्टनर BookMyShow, Cleartrip, Swiggy, Apollo 24×7, Dominos, Myntra, Netmeds & Yatra जैसे प्लेटफार्म पर क्रेडिट कार्ड से 10 गुना रिवॉर्ड प्वॉइंट मिलते हैं।
अन्य सभी ऑनलाइन खर्चों पर 5 गुना रिवॉर्ड पॉइंट।
अन्य तरह के खर्चों के लिए 100 रुपये प्रति खर्च पर 1 रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं।

हर साल 1 लाख और 2 लाख सालाना खर्च करने पर 2,000 रुपये का क्लियरट्रिप/यात्रा ई-वाउचर (Cleartrip/Yatra e-voucher)
1 लाख रुपये या उससे अधिक के सालाना खर्च पर एन्युअल चार्ज वापस मिल जाता है।
इस क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल से फ्यूल खरीदने पर 1% सरचार्ज माफ है। एक बिलिंग साइलकिल में कार्डहोल्डर 100 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। यानी अगर यूजर इस कार्ड के जरिए 500 रुपये से 3,000 रुपये का फ्यूल खरीदकर हर महीने 100 रुपये तक की बचत कर पाएंगे।

पहली बार क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने की सोच रहे यूजर्स के लिए कम एन्युअल चार्ज वाले क्रेडिट कार्ड बेहतर विकल्प हो सकते हैं। ये कार्ड उन लोगों के लिए भी अच्छे विकल्प हो सकते हैं जो बगैर बेनिफिट्स की परवाह किए ज्यादा एन्युअल चार्ज नहीं करना चाहते हैं। कम एन्युअल चार्ज वाले ज्यादातर कार्ड सिर्फ एक या दो कैटेगरी वाले (ऑनलाइन शॉपिंग, फ्यूल, फूड) के खर्चों पर कार्डहोल्डर की बचत कराते हैं। इनमें से कुछ कार्ड पापुलर प्लेटफार्मों की साझेदारी के साथ आते हैं और उस प्लेटफार्म से खरीदारी पर कार्डहोल्डर का बेनिफिट मिलते हैं।

क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने की सोच रहे ग्राहकों को पैसा बाजार डॉट काम के क्रेडिट कार्ड बिजनेस हेड रोहित छिब्बर (Rohit Chhibbar) का सुझाव है कि क्रेडिट कार्ड चुनते समय हर बार एन्युअल चार्ज को ज्यादा तवज्जों नहीं देना चाहिए। उनका कहना है कि जो ग्राहक ज्यादा एन्युअल चार्ज देने में सक्षम हैं, वे ऐसे कार्ड लेने पर विचार कर सकते हैं जो उनकी जरूरतों के हिसाब ज्यादा से ज्यादा फायदे कराए। ऐसा करने से संभावना बढ़ जाती है कि यूजर के खर्चों से मेल खाने वाले कार्ड उन्हें लाभ दिला सकते हैं जो कार्ड के लिए ली गई एन्युअल चार्ज से कही अधिक हो सकती है।