लगातार दूसरे दिन बेंगलुरू के ज्यादातर हिस्से पानी में डूब गए हैं और लोगों को शहर के सुरक्षित इलाकों में पहुंचाया जा रहा है। आलम ऐसा है कि सोसाइटी के कई इलाकों में पानी भर जाने से लोगों को ट्रैक्‍टर से निकाला गया है। वहीं इन सबके बीच ऑनलाइन टीचिंग प्‍लेटफॉर्म अनअकेडमी (Unacademy) के सीईओ गौरव मुंजाल और उनका परिवार भी बाढ़ में फंसा रहा। हालांकि उनको परिवार और पालतू कुत्ता समेत ट्रैक्‍टर के सहारे सोसाइटी से बाहर निकाल लिया गया।

उन्होंने एक वीडियो ट्वीट किया है जिसमें उनका परिवार अपने पालतू कुत्ते के साथ पानी से डूबी हुई अपनी सोसाइटी से एक ट्रैक्टर पर सवार होकर निकल रहा है। उन्होंने लिखा है कि स्थिति बहुत बुरी है, अपना ख्याल रखें और अगर किसी मदद की जरूरत है तो वह मैसेज करें, मदद करने की पूरी कोशिश की जाएगी। सोमवार को upGrad के सीईओ अर्जुन मोहन ने जानकारी दी थी कि वह ट्रैक्टर के जरिए अपने वर्कप्लेस पर पहुंचे थे।

मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले चार दिन कर्नाटक के उत्तरी और दक्षिणी हिस्से में अभी और भारी बारिश हो सकती है। कर्नाटक में पिछले 42 साल के बाद ऐसी बारिश हुई है। बाढ़ का पानी घरों के साथ-साथ यमलूर इलाके के कई गेटेड समुदायों में पार्किंग स्थलों तक पहुंच गया। लग्जरी वाहनों के पानी में डूबने की तस्‍वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं।

कर्नाटक की राजधानी के आईटी बेल्ट ही नहीं बल्कि बेंगलुरु एयरपोर्ट को भी भारी बारिश से नुकसान हुआ है। बेंगलुरू हवाई अड्डे पर पहुंचे कई यात्रियों को शहर तक पहुंचने के लिए ट्रैक्टर लेते देखा गया क्योंकि सड़कें पूरी तरह से जलमग्न हो गई थीं।

बता दें कि मंगलवार सुबह बारिश नहीं हुई और सोमवार की रात शहर के कुछ स्थानों पर मध्यम बारिश हुई थी। शहर के रेनबो ड्राइव लेआउट, सनी ब्रूक्स लेआउट, सरजापुर रोड जैसे इलाकों में जल-भराव ऐसा है कि सुबह से ही छात्रों और ऑफिस जाने वालों को ट्रैक्‍टर से निकाला जा रहा था। कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने बेंगलुरू में पानी निकासी के लिए 1500 करोड़ रुपए और अतिक्रमण हटाने के लिए 300 करोड़ रुपए दिए हैं।