अडानी ग्रुप के शेयर पिछले कुछ सालों में निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुए हैं और निवेशकों का जमकर मुनाफा कराया है। इन्हीं शेयरों में से एक है अडानी विल्मर, जिसने बाजार में गिरावट के बीच भी पिछले दो दिनों में निवेशकों को 10 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है।
अडानी विल्मर का शेयर बीते शुक्रवार (8 जुलाई, 2022) को 589 रुपए पर बंद हुआ था। वहीं, सोमवार (11 जुलाई, 2022) को शेयर 4.79 फीसदी चढ़कर 617 पर बंद हुआ। यह तेजी मंगलवार (12 जुलाई, 2022) को भी जारी रही और शेयर 4.99 फीसदी की तेजी के साथ 648 रुपए पर बंद हुआ।
उच्चतम स्तर से 26 फीसदी फिसला: शेयर बाजार की गिरावट में इस शेयर की कीमत में काफी गिरावट आई है। अडानी विल्मर ने 28 अप्रैल, 2022 को अपने अब तक के सबसे उच्चतम स्तर 878 छुआ था, जिसके बाद से शेयर में गिरावट देखने को मिली है और शेयर अपने रिकॉर्ड भाव से करीब 26.21 फीसदी तक फिसल गया है।
डिस्काउंट पर लिस्ट हुआ था अडानी विल्मर का शेयर: अडानी विल्मर के शेयर की लिस्टिंग 8 फरवरी, 2022 को 221 रुपए के भाव पर हुई थी, जो कि इसे आईपीओ इशू प्राइस 230 रुपए से 9 रुपए कम थी, लेकिन लिस्ट होने के कुछ दिनों बाद ही शेयर में धमाकेदार तेजी देखने मिली थी और शेयर ने निवेशकों को 193 फीसदी का दमदार रिटर्न दिया है।
मुनाफे घटा: 2 मई, 2022 को कंपनी ने मार्च तिमाही के नतीजे पेश किये थे, जिसमें सालाना आधार पर कंपनी के मुनाफे में 26 फीसदी घटकर 234 करोड़ रुपए पर आ गया था जबकि पिछले साल कंपनी को 315 करोड़ का मुनाफा हुआ था। हालांकि इस दौरान कंपनी की 40 फीसदी बढ़कर 10,672 करोड़ से बढ़कर 14,960 करोड़ रुपए पर पहुंच गया था।
अडानी ग्रुप के शेयरों में तेजी: अडानी ग्रुप द्वारा 5G स्पेक्ट्रम के लिए बोली में भाग लेने के खबरों के बाद कई शेयरों में तेजी बनी हुईं हैं। पिछले पांच कारोबरी सत्रों में अडानी ग्रीन का शेयर 373 रुपए या 19.46 फीसदी बढ़कर 2294 रुपए, अडानी टोटल गैस का शेयर 256 रुपए या 10.11 फीसदी बढ़कर 2797 रुपए और अडानी इंटरप्राइजेज के शेयर का भाव 72 रुपए बढ़कर 2365 रुपए पर पहुंच गया है।
