Bank Holiday, Maharashtra Assembly Elections 2024

Bank Holiday, Maharashtra Assembly Elections 2024: महाराष्ट्र सरकार ने विधानसभा चुनाव के लिए मतदान के मौके पर पूरे राज्य में सार्वजनिक छुट्टी का ऐलान किया है। राज्य में 20 नवंबर (बुधवार) को मतदान के दिन रकारी दफ्तर और दूसरे संबंधित संस्थान बंद रहेंगे।

क्या महाराष्ट्र में 20 नवंबर को बैंक बंद रहेंगे?

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की हॉलिडे लिस्ट के मुताबिक, विधानसभा चुनाव 2024 के मौके पर 20 नवंबर को बैंक बंद रहेंगे। गौर करने वाली बात है कि महाराष्ट्र में पब्लिक हॉलिडे है यानी स्टॉक एक्सचेंज एनएसई और बीएसई में भी काम नहीं होगा। जिसका मतलब है कि 20 नवंबर शेयर बाजार भी बंद रहेगा।

वंदे भारत एक्सप्रेस: ट्रेन टिकट कैंसिल करने पर कितना पैसा कटता है? चेक करें IRCTC का नियम

गौर करने वाली बात है कि बैंक ग्राहक हर सार्वजनिक छुट्टी या नियमित अवकाश की तरह ही ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कर पाएंगे। इसके अलावा बैंक ऐप, डिजिटल बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग चालू रहेगी और सभी जरूरी काम ग्राहक कर सकेंगे।

November 2024 Bank Holidays

बता दें कि नवंबर में बैंक करीब 12 दिन बंद रहे हैं। 1 नवंबर को दिवाली (लक्ष्मी पूजन), कूट फेस्टिवल, कन्नड़ राज्योत्सव, विक्रम संवत नव वर्ष दिवस, छठ पूजा, वांग्ला फेस्टिवल, इगास, गुरुनानक जयंती/कार्तिक पूर्णिमा/रविदास जयंती, कनकदास जयंती आदि मौकों पर बैंकों में अवकाश दिया गया है।

दिनअवसरराज्य
1 नवंबर (शुक्रवार)दीपावली, कूट, कन्नड़ राज्योत्सवअगरतला, बेलापुर, बेंगलुरू, भोपाल, देहरादून, गुवाहटी, त्रिपुरा, कर्नाटक, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र, मेघालय, सिक्किम, मणिपुर
2 नवंबर (शनिवार)दिवाली, लक्ष्मीपूजा, गोवर्धन पूजागुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, राजस्थान, सिक्किम, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश समेत कई अन्य राज्य
3 नवंबर (रविवार)नियमित अवकाशसभी राज्यों में छुट्टी
7 नवंबर (गुरुवार)छठ त्योहार (शाम का अर्घ्य)बंगाल, बिहार, झारखंड
8 नवंबर (शुक्रवार)छठ पर्व (सुबह का अर्घ्य), वांग्ला फेस्टिवलबिहार, झारखंड, मेघालय
9 नवंबर (शनिवार)महीने का दूसरा शनिवारसभी राज्यों में छुट्टी
10 नवंबर (रविवार)नियमित अवकाशसभी राज्यों में छुट्टी
12 नवंबर (मंगलवार)ईगास बागवालउत्तराखंड
15 नवंबर (शुक्रवार)गुरुनानक जयंती, कार्तिक पूर्णिमा, रविदास जयंतीमिजोरम, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, ओडिशा, चंडीगढ़, उत्तराखंड, तेलंगाना, अरुणाचल प्रदेश, राजस्थान, जम्मू व कश्मीर, यूपी, नागालैंड, बंगाल, नई दिल्ली, छत्तीसगढ़, झारखंड, हिमाचल प्रदेश व श्री नगर
17 नवंबर (रविवार)नियमित अवकाशसभी राज्यों में छुट्टी
18 नवंबर (सोमवार)कनकदास जयंतीकर्नाटक
23 नवंबर (शनिवार)चौथा शनिवारसभी राज्यों में छुट्टी
24 नवंबर (रविवार)नियमित अवकाशसभी राज्य