कोरोना महामारी ने देश में डिजिटलीकरण (Digitalization) को रफ्तार दी है। अब बहुत सारे लोग दैनिक लेन-देन और शॉपिंग में डिजिटल पेमेंट करने लगे हैं। हालांकि इनके साथ ही देश में बैंकिंग फ्रॉड (Banking Fraud) की घटनाएं भी तेजी से बढ़ी हैं। ऐसे में साइबर फ्रॉड (Cyber Fraud) से बचाव के उपाय बहुत जरूरी हो गए हैं।
करीब 12 प्रतिशत बढ़ गए Cyber Crime
राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो की 2020 (NCRB Report 2020) की रिपोर्ट को देखें तो चिंताजनक आंकड़े सामने आते हैं। देश भर में जहां 2019 में साइबर अपराध के 44,735 मामले दर्ज किए गए थे, 2020 में ऐसे मामले 50,035 पर पहुंच गए। यह 11.8 प्रतिशत की वृद्धि है।
Cyber Crime में Banking Fraud के मामले सबसे अधिक
रिपोर्ट के अनुसार, 2020 में साइबर अपराध (Cyber Crime) के कुल दर्ज मामलों में सिर्फ बैंकिग फ्रॉड के मामले 60.2 प्रतिशत रहे। साल के दौरान जब लॉकडाउन के चलते डिजिटल पेमेंट बढ़ रहे थे, इस दौरान बैंकिंग फ्रॉड के 30,142 मामले दर्ज किए गए। इसके अलावा 3,293 मामले सेक्सुअली एक्सप्लॉयट करने के और 2,440 मामले ब्लैकमेल कर पैसे ऐंठने के रहे।
रिपोर्ट के अनुसार, बैंकिंग फ्रॉड करने वाले अपराधी कई तरह के तरीके अपनाते हैं। इनमें ओटीपी और एटीएम से जुड़े अपराध अधिक होते हैं। कई बार लोग लालच में ठगी के शिकार हो जाते हैं।
जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट
इस बारे में साइबर सिक्योरिटी के एक्सपर्ट संदीप पांडेय (Cyber Securtiy Expert Sandeep Pandey) बताते हैं कि बैंकिंग फ्रॉड से बचने के लिए सबसे जरूरी है लालच से परहेज करना। इसके अलावा रिजर्व बैंक और अन्य बैंकों के सुझावों पर अमल करने से भी काफी हद तक बचा जा सकता है। जानिए मेहनत की कमाई को बचाने के क्या उपाय सुझाते हैं एक्सपर्ट:
इसे भी पढ़ें: रोजाना कमाई में मुकेश अंबानी से आगे निकले गौतम अडानी, छोटे भाई का नाम देश के टॉप 10 अमीरों में शामिल
How to prevent Cyber Fraud:
- लालच से बचें। बहुत बड़ा कैशबैक का या गाड़ी जीतने का प्रलोभन मिले तो सावधान हो जाइए। यह शातिर ठगों का हथकंडा हो सकता है।
- फोन पर, मैसेज में या ईमेल पर ऑफर दिखे तो पहले संबंधित बैंक से उसके बारे में पता करें।
- अनजाने और संदेहास्पद लिंक पर कभी क्लिक नहीं करें। कई बार लोग ऑरिजनल से मिलता-जुलता डोमेन नाम लेकर वेबसाइट बना लेते हैं और बैंकिंग के डेटा की चोरी कर लेते हैं।
- क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड मांगने वाले ऐप व वेबसाइट से सावधान रहें। इन्हें डबल क्रॉसचेक करें।
- किसी भी हालत में ओटीपी या कार्ड का पिन शेयर नहीं करें।
- वैसे एटीएम से पैसे निकालें, जहां गार्ड तैनात हों और सिक्योरिटी कैमरे लगे हों।
- फाइनेंशियल, बैंकिंग के काम के लिए अलग ईमेल रखें। ये ईमेल सोशल मीडिया पर यूज नहीं करें।
- पाइरेटेड सिनेमा या किताबें उपलब्ध कराने वाले साइट व ऐप से दूरी बनाकर रखें। याद रखें कि कुछ भी फ्री नहीं होता। ये बदले में आपका बेशकीमती डेटा चुराते हैं।
- पासवर्ड, पिन आदि नियमित अंतराल पर बदलते रहें। नाम, बर्थडे आदि को पासवर्ड नहीं बनाएं।
- सबसे महत्वपूर्ण खुद को वित्तीय साक्षर बनाएं। लगातार बदलती चीजों के साथ खुद को अपडेट रखें।
- आजकल यूपीआई से ठगी के मामले आ रहे हैं। कभी भी अनजान लोगों के द्वारा भेजा गया क्यूआर कोड स्कैन नहीं करें।