Bank Holidays in February 2025 in India: साल का दूसरा महीना शुरु हो गया है और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने फरवरी महीने के लिए छुट्टियों की लिस्ट रिलीज कर दी है। अगर आपको बैंक से जुड़ा काम है और आप इस महीने बैंक जाने की सोच रहे हैं तो यहां जान लें फरवरी में कब-कब है छुट्टी। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की वेबसाइट पर राज्यवार इन छुट्टियों की जानकारी दी गई है।

बता दें कि फरवरी में इन 28 में से 14 दिन बैंक बंद रहेंगे। लेकिन ग्राहक Net Banking, ATM, मोबाइल ऐप व बैंक की वेबसाइट पर जाकर बैंकिंग सर्विसेज को एक्सेस कर सकते हैं।

PM Kisan Yojana: देशभर के किसानों को मिलेंगे 2000 रुपये, इस दिन आ रही 19वीं किस्त, यूं चेक करें बेनिफिशियरी स्टेटस व पात्रता

फरवरी में कितने दिन बंद रहेंगे बैंक: How many bank holidays are there in February?

आरबीआई के हॉलिडे कैलेंडर के मुताबिक, भारत में फरवरी के महीने में कुल 14 दिन बैंकों में छुट्टियां रहेंगी। इनमें रीजनल छुट्टियां, सार्वजनिक छुट्टियां और रविवार, दूसरे व चौथे शनिवार का अवकाश शामिल है। फरवरी में सरस्वती पूजा, गुरु रविदास का जन्मदिन, छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती और महाशिवरात्रि जैसे त्योहार हैं। जनवरी 2025 में बैंक 13 दिन के लिए बंद थे और इनमें न्यू ईयर, श्री गुरु गोविंद सिंह जयंती, मकर संक्रान्ति व सप्ताहांत अवकाश शामिल हैं।

Share Market Crash: बजट के बाद शेयर बाजार धड़ाम, Sensex 731 अंक गिरा, Nifty का बुरा हाल

आरबीआई बैंक ने छुट्टियों को तीन कैटिगिरी में बांटा है:
-Real-Time Gross Settlement Holiday
-Banks’ Closing of Accounts Holiday
-Holidays Under the Negotiable Instruments Act

2015 में, RBI ने घोषणा की थी कि भारत में निजी और PSU दोनों बैंक महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहेंगे। शेष शनिवार को बैंक पूरे दिन चालू रहेंगे। रविवार को देशभर के बैंक बंद रहते हैं। इसके अलावा, राज्य-विशिष्ट त्योहारों के दौरान, बैंक केवल उन राज्यों में बंद रहेंगे, जबकि राष्ट्रीय त्योहारों के दौरान, देश भर में बैंक बंद रहेंगे।

क्या 14 फरवरी को बैंक बंद हैं: Is 14th of February a bank holiday?

फरवरी का 14वां दिन वैलेंटाइन डे है जिसे प्यार के दिन के तौर पर मनाया जाता है। यह प्रियजनों के प्रति आभार और प्रशंसा व्यक्त करने का दिन है। पर क्या वैलेंटइन डे के दिन बैंकों में छुट्टी है? आरबीआई के हॉलिडे कैलेंडर के अनुसार, इस दिन देश भर के बैंक चालू रहेंगे और सभी बैंकिंग लेनदेन और संचालन सामान्य रूप से होंगे।

आपको बताते हैं कि फरवरी में बैंकों में छुट्टियां किस-किस दिन हैं: Full List of Bank Holidays in February

3 फरवरी (सोमवार): सरस्वती पूजा में अगरतला में बैंक बंद रहेंगे।

11 फरवरी (मंगलवार): थाई पूसम के मौके पर चेन्नई में बैंक बंद रहेंगे।

12 फरवरी (बुधवार): गुरु रविदास के जन्मदिन के मौके पर शिमला में बैंक बंद रहेंगे।

15 फरवरी (शनिवार): लुई-नगाई-नी महीने के तीसरे शनिवार को है और इस दिन इम्फाल में बैंक बंद रहेंगे। जबकि बाकी देशभर में बैंक खुले रहेंगे।

19 फरवरी (बुधवार): छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के मौके पर बेलापुर, मुंबई और नागपुर में बैंक बंद रहेंगे।

20 फरवरी (गुरुवार): राज्य दिवस के मौके पर आइज़ोल और ईटानगर में बैंक बंद रहेंगे।

26 फरवरी (बुधवार): महाशिवरात्रि के मौके पर अहमदाबाद, ऐजवाल, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, हैदराबाद-आंध्र प्रदेश, हैदराबाद-तेलंगाना, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोच्चि, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, रायपुर, रांची, शिमला, श्रीनगर और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे।

28 फरवरी (शुक्रवार): लोसर के मौके पर गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे।