Bank Holiday Today: भारतीय रिजर्व बैंक के छुट्टियों के कैलेंडर के मुताबिक, आज यानी 25 दिसंबर को क्रिसमस की वजह से बैंक की छुट्टी है। विभिन्न राज्यों में स्थानीय त्योहारों की वजह से बैंक की छुट्टी भी अलग-अलग होती हैं। ऐसे में आपको अगर किसी काम की वजह से बैंक जाना है तो यहां पहले ही चेक कर लें कि आपके शहर में आज बैंक खुले है या नहीं…

आज बैंक बंद है या खुले?

क्रिसमस पर्व के वजह से आज यानी 25 दिसंबर, गुरुवार को लगभग पूरे देश (अगरतला, अहमदाबाद, आइजोल, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, गंगटोक, गुवाहाटी, हैदराबाद, इम्फाल, ईटानगर, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोच्चि, कोहिमा, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पणजी, पटना, रायपुर, रांची, शिलांग, शिमला, श्रीनगर, तिरुवनंतपुरम, विजयवाड़ा) में बैंक बंद है। क्रिसमस ईसाई धर्म का प्रमुख त्योहार है, जो हर वर्ष 25 दिसंबर को यीशु मसीह के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है। बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने इन छुट्टियों को तीन कैटेगिरी में बांटा हुआ है। इसमें Holiday under the Negotiable Instruments Act, Holidays under Negotiable Instruments Act और Real-Time Gross Settlement Holidays शामिल है।

Bank Holiday December 2025: दिसंबर में कब-कब बंद रहेंगे बैंक? यहां चेक करें सरकारी छुट्टी की पूरी लिस्ट

दिसंबर 2025 की बैंक हॉलिडे की लिस्ट

डेटदिनछुट्टी / त्योहारकिस शहर में बंद रहेंगे बैंक
1 दिसंबरसोमवारराज्य स्थापना दिवस / स्वदेशी आस्था दिवसइटानगर, कोहिमा
3 दिसंबरबुधवारसेंट फ्रांसिस जेवियर पर्वपणजी
7 दिसंबररविवारसाप्ताहिक अवकाशसभी बैंक
12 दिसंबरशुक्रवारपा टोगन संगमा पुण्यतिथिशिलांग
13 दिसंबरशनिवारदूसरा शनिवारसभी बैंक
14 दिसंबररविवारसाप्ताहिक अवकाशसभी बैंक
18 दिसंबरगुरुवारयू सोसो थाम पुण्यतिथिशिलांग
19 दिसंबरशुक्रवारगोवा मुक्ति दिवसपणजी
20 दिसंबरशनिवारलोसूंग / नमसूंग उत्सवगंगटोक
21 दिसंबररविवारसाप्ताहिक अवकाशसभी बैंक
22 दिसंबरसोमवारलोसूंग / नमसूंग उत्सवगंगटोक
24 दिसंबरबुधवारक्रिसमस ईवआइजोल, कोहिमा, शिलांग
25 दिसंबरगुरुवारक्रिसमसलगभग पूरे भारत में बैंक बंद
26 दिसंबरशुक्रवारक्रिसमस उत्सवआइजोल, कोहिमा, शिलांग
27 दिसंबरशनिवारक्रिसमस / चौथा शनिवारकोहिमा
28 दिसंबररविवारसाप्ताहिक अवकाशसभी बैंक
30 दिसंबरमंगलवारयू कियांग नांगबह पुण्यतिथिशिलांग
31 दिसंबरबुधवारनववर्ष की पूर्व संध्या / इमोइनू इरत्पाआइजोल, इम्फाल

सोर्स – भारतीय रिजर्व बैंक

Bank Holiday January 2026: 3-4 नहीं जनवरी महीने में 16 दिन बंद रहेंगे बैंक

नेट बैंकिंग और डिजिटल सुविधाएं मिलती रहेंगी

आज बैंकों की छुट्टी है, लेकिन इसका असर डिजिटल बैंकिंग सेवाओं पर नहीं पड़ेगा। बैंक बंद रहने के बावजूद ग्राहक नेट बैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग का बिना किसी रुकावट इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा, छुट्टी के दिन NEFT और RTGS के जरिए फंड ट्रांसफर की सुविधा उपलब्ध रहती है।

इसके अलावा UPI से पेमेंट करना, बैलेंस चेक करना और ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करना पूरी तरह संभव है। ग्राहक ATM से नकद निकासी कर सकते हैं और डेबिट या क्रेडिट कार्ड के जरिए खरीदारी व अन्य भुगतान भी सामान्य दिनों की तरह कर पाएंगे।