Bank Holiday Today: अगर आप आज को किसी जरूरी काम से बैंक जाने का सोच रहे हैं तो यहां खबर आपके काफी काम की है। बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने जनवरी 2026 महीने के लिए बैंक हॉलिडे की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट के मुताबिक, आज यानी 23 जनवरी 2026 (शुक्रवार) को बैंक की छुट्टी है। देश में बैंक की छुट्टियां सिर्फ राष्ट्रीय अवकाश तक सीमित नहीं होती है बल्कि राज्यों के स्थानीय त्योहार पर भी होती हैं। जरूरी नहीं कि अगर एक राज्य या शहर में बैंक बंद हों, वही स्थिति पूरे देश में भी लागू हो। ऐसे में बैंक जाने से पहले चेक करें कि आज आपके शहर में बैंक खुले है या नहीं…
Budget 2026 FAQs: क्या है बजट, कब और कितने बजे किया जाएगा पेश? जानें हर सवाल का जवाब
आज बसंत पंचमी पर बैंक बंद है या खुले?
आज यानी 23 जनवरी 2026 (शुक्रवार) को नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती / बसंत पंचमी पर अगरतला, भुवनेश्वर, कोलकाता में बैंक की छुट्टी है। बता दें कि आरबीआई ने इन छुट्टियों को तीन कैटेगिरी में बांटा हुआ है। इसमें Holiday under the Negotiable Instruments Act, Holidays under Negotiable Instruments Act और Real-Time Gross Settlement Holidays शामिल है।
कौन हैं अल्बिंदर ढींडसा? Zomato के नए बॉस की नेटवर्थ 10,000 करोड़ रुपये
छुट्टी के दिन भी मिलती रहेंगी बैंकिंग सुविधाएं
भले ही आज यानी 23 जनवरी 2026 (शुक्रवार) को नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती / बसंत पंचमी पर बैंक की छुट्टी है। लेकिन आपको कुछ डिजिटल सुविधाएं मिलती रहती है। इसमें यूपीआई से नेट बैंकिंग तक सेवाएं शामिल है।
- – आप यूपीआई के जरिए पैसे ट्रांसफर और पैसे मांगा भी सकते हैं।
- – आप बिजली, मोबाइल और डीटीएच जैसे बिलों का ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं।
