Today Bank Holiday: देश में आज लोहड़ी फेस्टिवल सेलिब्रेट किया जा रहा है। बता दें कि देश में जब भी कोई त्योहार सेलिब्रेट किया जाता हैं। लोगो के मन में एक कंफ्यूजन शुरू हो जाता हैं कि आज बैंक खुले हैं या बंद? अगर आपके मन में भी यही कंफ्यूजन है तो फिर आज हम आपको यही जानकारी देने वाले हैं…
Fixed Deposit Interest Rate: इन बैंकों की FD पर मिल रहा 7 फीसदी से ज्यादा रिटर्न, चेक करें लिस्ट
आज बैंक खुले हैं या बंद?
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने जनवरी 2026 महीने के लिए बैंक की छुट्टी की लिस्ट जारी कर दी है। इस छुट्टी के कैलेंडर के मुताबिक 13 जनवरी 2026 को लोहड़ी फेस्टिवल के चलते बैंक की छुट्टी नहीं है यानी पूरे देश में सामान्य रूप से बैंक खुले रहेंगे।
बता दें कि आरबीआई ने इन छुट्टियों को तीन कैटेगिरी में बांटा हुआ है। इसमें Holiday under the Negotiable Instruments Act, Holidays under Negotiable Instruments Act और Real-Time Gross Settlement Holidays शामिल है।
Income Tax Refund Delay: आईटीआर भरने के बाद भी 1 साल तक अटक सकता है रिफंड, जानिए बड़ी वजह
बैंक बंद होने पर भी भी मिलती हैं ये सुविधाएं
आज भले ही लोहड़ी फेस्टिवल के मौके पर बैंक बंद नहीं है। लेकिन अगर आज बैंक बंद भी रहते है तो भी आपको कुछ डिजिटल सुविधाएं मिलती रहती है। क्योंकि छुट्टी के दिन भी डिजिटल बैंकिंग सुविधा चालू रहती है इसमें यूपीआई से लेकर नेट बैंकिंग तक शामिल है। आप छुट्टी के दिन भी यूपीआई के जरिए पैसे ट्रांसफर और पैसे मांगा भी सकते हैं। बिजली, पानी, मोबाइल और डीटीएच जैसे बिलों का ऑनलाइन भुगतान आदि।
