Today Bank Holiday: देश में आज लोहड़ी फेस्टिवल सेलिब्रेट किया जा रहा है। बता दें कि देश में जब भी कोई त्योहार सेलिब्रेट किया जाता हैं। लोगो के मन में एक कंफ्यूजन शुरू हो जाता हैं कि आज बैंक खुले हैं या बंद? अगर आपके मन में भी यही कंफ्यूजन है तो फिर आज हम आपको यही जानकारी देने वाले हैं…

Fixed Deposit Interest Rate: इन बैंकों की FD पर मिल रहा 7 फीसदी से ज्यादा रिटर्न, चेक करें लिस्ट

आज बैंक खुले हैं या बंद?

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने जनवरी 2026 महीने के लिए बैंक की छुट्टी की लिस्ट जारी कर दी है। इस छुट्टी के कैलेंडर के मुताबिक 13 जनवरी 2026 को लोहड़ी फेस्टिवल के चलते बैंक की छुट्टी नहीं है यानी पूरे देश में सामान्य रूप से बैंक खुले रहेंगे।

बता दें कि आरबीआई ने इन छुट्टियों को तीन कैटेगिरी में बांटा हुआ है। इसमें Holiday under the Negotiable Instruments Act, Holidays under Negotiable Instruments Act और Real-Time Gross Settlement Holidays शामिल है।

Income Tax Refund Delay: आईटीआर भरने के बाद भी 1 साल तक अटक सकता है रिफंड, जानिए बड़ी वजह

बैंक बंद होने पर भी भी मिलती हैं ये सुविधाएं

आज भले ही लोहड़ी फेस्टिवल के मौके पर बैंक बंद नहीं है। लेकिन अगर आज बैंक बंद भी रहते है तो भी आपको कुछ डिजिटल सुविधाएं मिलती रहती है। क्योंकि छुट्टी के दिन भी डिजिटल बैंकिंग सुविधा चालू रहती है इसमें यूपीआई से लेकर नेट बैंकिंग तक शामिल है। आप छुट्टी के दिन भी यूपीआई के जरिए पैसे ट्रांसफर और पैसे मांगा भी सकते हैं। बिजली, पानी, मोबाइल और डीटीएच जैसे बिलों का ऑनलाइन भुगतान आदि।

जनवरी 2026 की बैंक हॉलिडे लिस्ट

डेटदिनछुट्टी / कारणकिस शहर में बंद रहेंगे बैंक
1 जनवरी 2026गुरुवारनववर्ष / गान-नगाईआइजोल, चेन्नई, गंगटोक, इम्फाल, ईटानगर, कोहिमा, कोलकाता, शिलांग
2 जनवरी 2026शुक्रवारनववर्ष उत्सव / मन्नम जयंतीआइजोल, कोच्चि, तिरुवनंतपुरम
3 जनवरी 2026शनिवारहजरत अली जयंतीलखनऊ
4 जनवरी 2026रविवारसाप्ताहिक अवकाशसभी बैंक
10 जनवरी 2026शनिवारदूसरा शनिवारसभी बैंक
11 जनवरी 2026रविवारसाप्ताहिक अवकाशसभी बैंक
12 जनवरी 2026सोमवारस्वामी विवेकानंद जयंतीकोलकाता
14 जनवरी 2026बुधवारमकर संक्रांति / माघ बिहूअहमदाबाद, भुवनेश्वर, गुवाहाटी, ईटानगर
15 जनवरी 2026गुरुवारपोंगल / उत्तरायण पुण्यकालबेंगलुरु, चेन्नई, गंगटोक, हैदराबाद, विजयवाड़ा
16 जनवरी 2026शुक्रवारथिरुवल्लुवर दिवसचेन्नई
17 जनवरी 2026शनिवारउझावर तिरुनलचेन्नई
18 जनवरी 2026रविवारसाप्ताहिक अवकाशसभी बैंक
23 जनवरी 2026शुक्रवारनेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती / बसंत पंचमीअगरतला, भुवनेश्वर, कोलकाता,
24 जनवरी 2026शनिवारचौथा शनिवारसभी बैंक
25 जनवरी 2026रविवारसाप्ताहिक अवकाशसभी बैंक
26 जनवरी 2026सोमवारगणतंत्र दिवसलगभग पूरे भारत में