Bank Holiday November 2025: त्योहारों का सीजन लगभग खत्म होने में है और कुछ ही दिनों में नवंबर का महीना शुरू होने वाला है। बता दें कि अगले महीने यानी नवंबर 2025 में 2-4 दिन नहीं, बल्कि 11 दिन बैंक की छु्ट्टी रहने वाली है। इन छुट्टियों में सार्वजनिक छुट्टियों के अलावा, दूसरे-चौथे शनिवार और रविवार की छुट्टियां भी शामिल है। ऐसे में आपको अगर बैंक में इस महीने कुछ काम है तो पहले ही यहां बैंक की छुट्टियों की लिस्ट चेक करे लें…

नवंबर में कब-कब बंद रहेंगे बैंक?

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की तरफ से जारी बैंक की छुट्टियों की लिस्ट के अनुसार, नवंबर महीने में 11 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। इसमें 5 दिन सार्वजनिक छुट्टी है तो वही, 6 दिन दूसरे-चौथे शनिवार और रविवार की छुट्टियां शामिल है।

8th Pay Commission: 1.2 करोड़ सरकारी कर्मचारियों 2028 तक करना पड़ सकता है इंतजार, जानें कब बढ़ेगी सैलरी, आया बड़ा अपडेट

बैंक हॉलिडे नवंबर 2025 लिस्ट (Bank Holidays November 2025 List)

तारीखदिनछुट्टी / त्योहारकिन-किन राज्यों / शहरों में बैंक बंद रहेंगे
1 नवंबर 2025शनिवारकर्नाटक राज्योत्सव / इगास-बगवालबैंगलोर, देहरादून
2 नवंबर 2025रविवारसाप्ताहिक अवकाशपूरे देश में
5 नवंबर 2025बुधवारगुरु नानक जयंती / कार्तिक पूर्णिमा / रास पूर्णिमाआइजॉल, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, हैदराबाद, ईटानगर, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोहिमा, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, शिमला, श्रीनगर।
6 नवंबर 2025गुरुवारनोंग्क्रेम नृत्यशिलॉन्ग
7 नवंबर 2025शुक्रवारवांगला फेस्टिवलशिलॉन्ग
8 नवंबर 2025शनिवारकनकदास जयंती / दूसरा शनिवारपूरे देश में (दूसरा शनिवार)
9 नवंबर 2025रविवारसाप्ताहिक अवकाशपूरे देश में
16 नवंबर 2025रविवारसाप्ताहिक अवकाशपूरे देश में
22 नवंबर 2025शनिवारचौथा शनिवारपूरे देश में
23 नवंबर 2025रविवारसाप्ताहिक अवकाशपूरे देश में
30 नवंबर 2025रविवारसाप्ताहिक अवकाशपूरे देश में

मिलता रहेगा डिजिटल सर्विसेज का लाभ

आप इन छुट्टियों के दौरान भी एटीएम, इंटरनेट बैंकिंग, यूपीआई और मोबाइल बैंकिंग जैसी डिजिटल सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं यानी आप ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर सकेंगे।

H-1B Visa: ट्रंप सरकार से बड़ी राहत! इन लोगों को नहीं देना होगा एच 1बी वीजा के लिए 100000 डॉलर फीस; चेक करें लिस्ट

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने छुट्टियों को तीन कैटिगिरी में बांटा हुआ है

बता दें कि कुछ बैंक हॉलिडे राज्यवार होते हैं जबकि नेशनल हॉलिडे पर देशभर के बैंक नहीं खुलते हैं। RBI ने छुट्टियों को तीन कैटिगिरी में बांटा हुआ है। इनमें Holiday under the Negotiable Instruments Act; Holidays under Negotiable Instruments Act और Real-Time Gross Settlement Holidays शामिल होती हैं।