Bank Holiday June 2025: अगर आपको बैंक में कोई जरूरी काम है तो यह खबर आपके काफी काम की है। दरअसल, ईद-उल-अजहा (बकरीद) 2025 के मौके पर देश के कई हिस्सों में बैंकों में छुट्टी घोषित की गई है। 6 और 7 जून के अलावा, रविवार (8 जून) की भी छुट्टी है यानी कुल 3 दिन तक कई जगहों पर बैंक बंद रहेंगे। अगर आपको इन 3 दिनों के बीच बैंक में कोई काम है तो आप पहले ही चेक कर लें कि आपके शहर में बैंक खुले हैं या बंद?

भारत में बनेगी राफेल फाइटर जेट की बॉडी

6 और 7 जून को बैंक खुले हैं या बंद?

– 6 जून – बकरीद (Id-ul-Ad’ha) के मौके पर केरल में बैंक बंद रहेंगे।
– 7 जून – बकरीद (Id-Uz-Zuha) के वजह से गुजरात, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और केरल को छोड़कर बाकी सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।
– 8 जून – रविवार की छुट्टी की वजह से पूरे देश में बैंक बंद रहेगें।

जून 2025 बैंक हॉलिडे की पूरी लिस्ट (June 2025 Bank Holiday Full List)

– 11 जून – संत कबीर जयंती / सागा दावा के मौके पर सिक्किम और मेघालय में बैंक बंद रहेंगे।
– 14 जून – दूसरे शनिवार के वजह से सभी बैंकों की छुट्टी रहेगी।
– 15 जून – रविवार की छुट्टी की वजह से पूरे देश में बैंक बंद रहेगें।
– 22 जून – रविवार की छुट्टी की वजह से पूरे देश में बैंक बंद रहेगें।
– 27 जून – रथ यात्रा / कांग के अवसर पर ओडिशा और मणिपुर में बैंक बंद रहेंगे।
– 28 जून – चौथा शनिवार के चलते सभी बैंकों की छुट्टी रहेगी।
– 29 जून – रविवार की छुट्टी की वजह से पूरे देश में बैंक बंद रहेगें।
– 30 जून – रेमना नी के दिन मिजोरम में बैंक बंद रहेंगे।

अब तत्काल टिकट बुकिंग के लिए होगा E-Aadhaar वेरिफिकेशन जरूरी

छु्ट्टी के दिन भी उपलब्ध रहेगी ये सेवाएं

सार्वजनिक या शनिवार, रविवार की छुट्टी होने पर भी आप नेटबैंकिंग, यूपीआई या मोबाइल ऐप सेवाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा, आप एटीएम से कैश व अधिकतर ऑनलाइन ट्रांजैक्शन भी बिना रुकावट के कर सकते हैं।