Lok Sabha Election 2024 Bank Holidays: मंगलवार यानी 7 मई 2024 को देशभर के कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। कल कई राज्यों में लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण का मतदान होना है। तीसरे फेज की वोटिंग में 12 राज्यों की कुल 95 लोकसभा सीट पर वोट डाले जाएंगे। यानी जिन-जिन शहरों में मतदान होना है, वहां-वहां बैंकों में सरकारी छु्ट्टी रहेगी।

19 अप्रैल और 26 अप्रैल 2024 को हुई पहले और दूसरे चरण की वोटिंग के दौरान उन शहरों में बैंकों की छुट्टी रही थी जहां वोट डाले जा रहे थे।

लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज में किन-किन जगहों पर होगी वोटिंग? जानें 7 मई को किन शहरों में बैंक बंद रहेंगे। पूरी लिस्ट करें चेक…

Instant PAN Card: मिनटों में ऐसे मिलेगा पैन कार्ड, जानें e-PAN पाने का झटपट तरीका, नहीं करना होगा इंतजार

इन सीटों पर होगी वोटिंग-
असम : कोकराझार, धुबरी, बारपेटा, और गुवाहाटी।

बिहार : झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, औरर खागड़िया।

छत्तीसगढ : सरगुजा, रायगढ़ जांजगीर-चांपा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर।

गोवा : उत्तरी गोवा, दक्षिणी गोवा।

गुजरात : सभी 26 सीटें

कर्नाटक : चिक्कोड़ी, बेलगामी, बागलकोट, बीजापुर, गुलबर्गा, रायचूर, बीदर, कोप्पल, बेल्लारी, हावेरी, धारवाड़, उत्तर कन्नड़ दावणगेरे और शिवमोगा।

महाराष्ट्र : रायगढ़ बारामती, उस्मानाबाद, लातूर, सोलापुर, माढा, सांगली, सतारा, रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग, कोल्हापुर और हटकनंगले।

मध्य प्रदेश : भिंड, मुरैना, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़।

पश्चिम बंगाल : मालदा उत्तर, मालदा दक्षिण, जंगीपुर और मुर्शिदाबाद।

उत्तर प्रदेश : हाथरस, आगरा, फतेहपुर, सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला, बरेली और सम्भल।

इसके अलावा दादरा नागर हवेली, दमन और दीव के साथ जम्मू कश्मीर की अनंतनाग राजौरी लोकसभा सीट पर भी वोटिंग होगी।

List of Holidays in May 2024

List of Remaining Holidays in May 2024

तारीखअवसरलोकेशन
8 मईरबींद्र नाथ टैगोर जयंतीपश्चिम बंगाल
10 मईअक्षय तृतीया/बसव जयंतीकर्नाटक
11 मईमहीने का दूसरा शनिवारपूरे देश में
12 मईरविवार (साप्ताहिक अवकाश)पूरे देश में
16 मईसिक्किम दिवससिक्किम
18 मईरविवार (साप्ताहिक अवकाश)पूरे देश में
23 मईबुद्ध पूर्णिमाबड़े शहरों में
26 मईरविवार (साप्ताहिक अवकाश)पूरे देश में