Bank Holiday : भारतीय रिजर्व बैंक ने नवंबर महीने के लिए बैंक हॉलिडे की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट के मुताबिक, 5 नवंबर को बैंक की छु्ट्टी है। ऐसे में अगर आप किसी काम से बैंक जाने का प्लान कर रहे हैं तो यहां देखें आपके शहर में बैंक खुले रहेंगे या नहीं?

Bank Holiday : कल 5 नवंबर को बैंक बंद है या खुले?

प्रकाश पर्व, गुरु नानक जयंती, कार्तिक पूर्णिमा, रास पूर्णिमा के अवसर पर 5 नवंबर को आइजॉल, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, हैदराबाद, ईटानगर, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोहिमा, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, शिमला, श्रीनगर बैंक की छुट्टी है।

आरबीआई ने छुट्टियों को तीन कैटिगिरी में बांटा हुआ है। इनमें Holiday under the Negotiable Instruments Act; Holidays under Negotiable Instruments Act और Real-Time Gross Settlement Holidays शामिल होती हैं।

ELSS Vs PPF Vs FD: कौन सी स्कीम निवेश के लिए बेहतर, किसमें मिलेगा सबसे ज्यादा रिटर्न? जानें किसमें लगाएं पैसा, आपके लिए क्या है फायदेमंद

डिजिटल सर्विसेज मिलती रहेंगी

सामान्य तौर पर बैंक की छुट्टी के दिन डिजिटल बैंकिंग सर्विसेज चालू रहेंगी। आप NEFT, मोबाइल ऐप और इंटरनेट बैंकिंग जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए बिना किसी दिक्कत फाइनेंशियल सर्विसेज का इस्तेमाल कर सकते हैं।

PM Kisan 21st installment: कब खाते में आएंगे पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त के 2000 रुपये? जानें नए किसान कैसे कर सकते हैं योजना में आवेदन

नवंबर 2025 बैंक हॉलिडे

तारीखदिनछुट्टी / त्योहारकिन-किन राज्यों / शहरों में बैंक बंद रहेंगे
1 नवंबर 2025शनिवारकर्नाटक राज्योत्सव / इगास-बगवालबैंगलोर, देहरादून
2 नवंबर 2025रविवारसाप्ताहिक अवकाशपूरे देश में
5 नवंबर 2025बुधवारगुरु नानक जयंती / कार्तिक पूर्णिमा / रास पूर्णिमाआइजॉल, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, हैदराबाद, ईटानगर, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोहिमा, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, शिमला, श्रीनगर।
6 नवंबर 2025गुरुवारनोंग्क्रेम नृत्यशिलॉन्ग
7 नवंबर 2025शुक्रवारवांगला फेस्टिवलशिलॉन्ग
8 नवंबर 2025शनिवारकनकदास जयंती / दूसरा शनिवारपूरे देश में (दूसरा शनिवार)
9 नवंबर 2025रविवारसाप्ताहिक अवकाशपूरे देश में
16 नवंबर 2025रविवारसाप्ताहिक अवकाशपूरे देश में
22 नवंबर 2025शनिवारचौथा शनिवारपूरे देश में
23 नवंबर 2025रविवारसाप्ताहिक अवकाशपूरे देश में
30 नवंबर 2025रविवारसाप्ताहिक अवकाशपूरे देश में