शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहता है। कभी तेजी तो फिर कभी मंदी शेयर बाजार का चक्र है जो साल दर साल जारी रहता है। ऐसे में वह निवेशक ही शेयर बाजार से बंपर रिटर्न कमाते हैं जो धैर्य के साथ अच्छी कंपनियों में निवेश करके लंबे समय तक बनी रहते हैं। ऐसी कंपनियां निवेशकों को ना सिर्फ एक अच्छा रिटर्न देती है बल्कि कुछ लाखों पर ही करोड़ों का फायदा देकर जाती है। आज हम एक ऐसी ही कंपनी के बारे में बात कर रहे हैं जिसने पिछले कुछ सालों के दौरान निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है। ऐसी ही कंपनी है बालकृष्ण इंडस्ट्रीज लिमिटेड, जिसने पिछले 13 सालों के दौरान निवेशकों को 16,320 फीसदी का रिटर्न दिया है।
शेयर की प्राइस हिस्ट्री: पिछले 6 महीने के दौरान शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली है। यदि पिछले 6 महीने की बात करें तो बालकृष्ण इंडस्ट्रीज का शेयर प्राइस 2327 से गिरकर ₹2000 के आसपास आ गया है इस दौरान शेयर में निवेशकों को करीब 14% का घाटा हुआ है। जबकि पिछले 1 साल में इस शेयर के प्रदर्शन की बात करें तो कंपनी का शेयर 1640 रुपए प्रति शेयर से चढ़कर 2000 रुपए प्रति शेयर पर बंद हुआ है। इस दौरान शेयर में करीब 22 फीसदी की तेजी हुई। जबकि पिछले 5 साल की बात करें तो यह शेयर निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुआ है इस बीच शेयर का कीमत 700 रुपए से बढ़कर 2000 रुपए प्रति शेयर पर पहुंच गई। इस तरह शेयर ने निवेशकों को 185 फीसदी का रिटर्न दिया है।
पिछले 10 सालों के शेयर के प्रदर्शन की बात करें तो शेयर की कीमत 125 रुपए से बढ़कर 2000 रुपए प्रति शेयर तक पहुंच गई। इस दौरान शेयर ने निवेशकों को बंपर 1500 फीसदी का रिटर्न दिया है। जबकि पिछले 13 साल के शेयर के प्रदर्शन की बात करें तो यह शेयर 12.18 रुपए से बढ़कर 2000 रुपए प्रति शेयर पर पहुंच चुका है। इस दौरान इस मल्टीबैगर शेयर निवेशकों को 164 गुना का बंपर रिटर्न दिया।
निवेश पर कैलकुलेशन: यदि किसी निवेशक ने 6 महीने पहले इस शेयर में 1 लाख रुपए लगाए होते तो आज उसका एक लाख का निवेश 80 हजार रुपए का रह गया होता। यदि किसी निवेशक ने 1 साल पहले इस शेयर में 1 लाख रुपए लगाए होते तो उसका निवेश 1.22 रुपए का हो चुका होता। इसके अलावा यदि किसी निवेशक ने 5 साल पहले इस शेयर में एक लाख रुपए लगाए होते तो उसका निवेश 2.85 लाख रुपए का हो चुका होता। यदि किसी निवेशक में 10 साल पहले इस शेयर में 1 लाख रुपए होते तो उसका निवेश 16 लाख रुपए का चुका होता।इसके अतिरिक्त यदि किसी निवेशक ने 13 साल पहले इस शेयर में 12.18 रुपए के भाव पर एक लाख का निवेश किया होता तो उसकी रकम 1.64 करोड़ रुपए हो चुकी होती।
कंपनी की प्रोफाइल: बालकृष्ण इंडस्ट्रीज लिमिटेड मुंबई में स्थित एक भारतीय बहुराष्ट्रीय टायर निर्माण कंपनी है। बालकृष्ण इंडस्ट्रीज औरंगाबाद, भिवाड़ी, चोपांकी, डोंबिवली और भुज में स्थित पांच कारखानों में खनन, अर्थमूविंग, कृषि और बागवानी जैसे क्षेत्रों में उपयोग किए जाने वाले ऑफ-हाइवे टायर बनाती है। कंपनी दुनिया के 5 महाद्वीपों के 160 देशों में टायर बिक्री करती है।