भले ही योग गुरु बाबा रामदेव ने ऐलोपैथी को नॉनसेंस साइंस कहकर दुनियाभर के डॉक्टर्स को अपना दुश्मन बना लिया हो। आम लोगों के द्वारा ट्रोल किए गए हो, लेकिन एक मामले में वो बहुत ही लकी रहे हैं। उनकी ऑयल कंपनी रुचि सोया जमकर कमाई करने के साथ निवेशकों को भी फायदा पहुंचा रही है। दो महीने में कंपनी के शेयरों ने 93 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है। जबकि कंपनी के मार्केट कैप में 16 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा जुड़े हैं। जिसके पीछे कई कारण बताए जा रहे हैं। जहां रुचि सोया पतंजलि की ही बिस्कुट बनाने वाली कंपनी खरीद रही है। वहीं क्रूड पाम ऑयल की कीमत में इजाफा होने के कारण कंपनी के शेयरों में तेजी का माहौल बना हुआ है।

रुचि सोया के शेयरों में दो महीनों में 93 फीसदी का उछाल देखने को मिला है। 31 मार्च को रुचि सोया का शेयर 641.35 रुपए पर बंद हुआ था। जबकि शुक्रवार को रुचि सोया का शेयर 1194.35 रुपए पर बंद हुआ। इस दौरान रुचि सोया के शेयरों में करीब 553 रुपए का इजाफा देखने को मिला। देश में शेयर बाजार में लिस्टिड कुछ ही कंपनियां ऐसी हैं जिन्होंने मौजूदा वित्त वर्ष के पहले दो महीने में जबरदस्त रिटर्न दिया है। शुक्रवार को कंपनी का शेयर 5 फीसदी के अपर सर्किट के साथ बंद हुआ था।


दो महीने में 16000 करोड़ से ज्यादा की कमाई :
वहीं दूसरी ओर रुचि सोया के शेयरों में तेजी की वजह से कंपनी के मार्केट कैप में दो महीनों में 16 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का इजाफा देखने को मिला। 31मार्च को कंपनी का मार्केट कैप 18,973.76 करोड़ रुपए था। जो शुक्रवार को बाजार बंद होने तक 35,333.77 करोड़ रुपए तक पहुंच गया। यानी इस दौरान कंपनी के मार्केट कैप में 16,357 करोड़ रुपए का इजाफा देखने को मिला है।


रुचि सोया के शेयरों के इजाफे के कारण :
रुचि सोया के शेयरों में इजाफे के कई कारण है। पहला कारण है वायदा बाजार में पाम ऑयल की कीमत में इजाफा। जिसकी वजह से सोया ऑयल की कीमत में तेजी देखने को मिल रही है। मौजूदा समय में पाम ऑयल की कीमत 1135 रुपए पर है। जबकि सोया ऑयल 1400 रुपए पर है। वहीं दूसरी ओर करीब एक महीने पहले रुचि सोया की ओर से अनाउंस किया गया था कि पतंजलि नेचुरल बिस्किट प्राइवेट लिमिटेड अधिग्रहण करेगी। अब हाल ही में पतंजलि की ओर से कहा गया है कि वो जल्द ही रुचि सोया के 25 फीसदी शेयर बेचने वाले हैं। आपको बता दें कि रामदेव को कंपनी में हिस्सेदारी 75 फीसदी तक करनी है। जिसके बारे वो आगे की जानकारी बाद में देंगे।