सोयाबीन के प्रमुख निर्यातक देश अर्जेंटीना में मजदूरों की हड़ताल का फायदा बाबा रामदेव की कंपनी को मिल रहा है। दरअसल, बीते कुछ दिनों से हड़ताल की वजह से अर्जेंटीना में सोयाबीन का उत्पादन कम हो गया है। ऐसे में अर्जेंटीना के निर्यात में भी कमी आई है।
निर्यात कम होने की वजह से इंटरनेशनल मार्केट में सोयाबीन की कीमतें बढ़ गई हैं। इसके अलावा ब्रिटेन में कोरोना के नए स्ट्रेन की वजह से भी सोयाबीन कारोबार प्रभावित हुआ है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक यूएस में सोयाबीन की कीमत छह साल के उच्चतम स्तर पर है। इंटरनेशनल मार्केट में बढ़ी कीमतों का फायदा पतंजलि आयुर्वेद समूह की कंपनी रूचि सोया को मिलने की उम्मीद है। यही वजह है कि रूचि सोया के शेयरों की खरीदारी बढ़ गई है।
बीते यानी मंगलवार के कारोबारी दिन शेयर भाव में दो फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई थी तो बुधवार को ये 3.87 फीसदी की बढ़त के साथ 686 रुपये के भाव पर पहुंच गया। वहीं, मार्केट कैपिटल भी बढ़कर 20,294.69 करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है। एक दिन पहले ये 19 हजार 700 करोड़ रुपये के स्तर पर था।
आपको बता दें कि बीते मंगलवार को रुचि सोया इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरधारकों ने योग गुरू बाबा रामदेव, उनके छोटे भाई राम भारत और आचार्य बालकृष्ण को कंपनी के निदेशक मंडल में शामिल किये जाने को मंजूरी दी है।
हालांकि, मंगलवार को बाजार में कंपनी का शेयर भाव निगेटिव में रहा। बता दें कि रूचि सोया न्यूट्रीला ब्रांड से उत्पाद बेचती है। पिछले साल ही बाबा रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद ने 4,350 करोड़ रुपये में रूचि सोया का अधिग्रहण किया था।